हरदा: ग्राम अबगांवकला में बनाया कंटेन्मेंट एरिया

हरदा: ग्राम अबगांवकला में बनाया कंटेन्मेंट एरिया

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-28 10:05 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, हरदा। हरदा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने कोरोना संक्रमित मरीज़ के पाए जाने पर ग्राम अबगांवकला में कंटेन्मेंट एरिया बनाने के सम्बन्ध में आदेश जारी किया है। जारी आदेशानुसार ग्राम अबगांवकला तहसील हंडिया को कंटेन्मेंट एरिया बनाया गया हैं। इससे लगे क्षेत्र पूर्व में ग्राम अबगांवकला के 5 मकान, पश्चिम में रास्‍ता एवं नाला, उत्‍तर में ग्राम अबगांवकला के 5 मकान एवं दक्षिण में ग्राम अबगांवकला के 4 मकान को बफ़र ज़ोन बनाया गया हैं। कन्टेन्मेन्ट एरिया एवं बफर जोन के लिये एसडीएम हरदा श्री हरिसिंह चौधरी को इंसीडेन्ट कमान्डर बनाया गया है। तहसीलदार हंडिया श्रीमती अर्चना शर्मा को राजस्व अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस हरदा श्रीमती हिमानी मिश्रा को पुलिस अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी हरदा को जनपद पंचायत अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। बीएमओ हंडिया को स्वास्थ्य अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। कन्टेन्मेन्ट एरिया के अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस एरिया के समस्त निवासियों को होम कोरेन्टाईन में रहना अनिवार्य होगा। इस क्षेत्र में विशेष रेपीड रिस्पान्स टीम गठित की जायेगी। मेडिकल टीम घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी तथा आवश्यकता होने पर जॉंच सैम्पल लेना सुनिश्चित करेगी। जनपद पंचायत द्वारा क्षेत्र को सैनेटाईज किया जायेगा। बफर जोन में भी व्यक्तिगत स्वच्छता, हाथों की सफाई एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने हेतु प्रचार-प्रसार का कार्य जनपद पँचायत एवं मेडिकल टीम द्वारा किया जायेगा।

Similar News