कोरोना से जंग - अर्धसैनिक बलों के जवानों को दिया गया प्रशिक्षण, आवश्यकता पडऩे पर हो सकती है तैनाती

कोरोना से जंग - अर्धसैनिक बलों के जवानों को दिया गया प्रशिक्षण, आवश्यकता पडऩे पर हो सकती है तैनाती

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-07 13:35 GMT
कोरोना से जंग - अर्धसैनिक बलों के जवानों को दिया गया प्रशिक्षण, आवश्यकता पडऩे पर हो सकती है तैनाती

डिजिटल डेस्क बालाघाट । देश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन का पूरा पालन कराने के लिये अर्धसैनिक बलो की तैनाती की तैयारियां शुरू हो गयी है। जिले में नक्सल उन्मूलन के लिये तैनात कोबरा बटालियन जो की सीआरपीएफ का दुर्गम क्षेत्रों में सेवाएं देने के लिये विशेष प्रशिक्षित दस्ता है को भी कोरोना के खिलाफ जंग में मैदान में उतारने की तैयारी चल रही है। जिसके लिये जिले के किरनापुर स्थित बटालियन हैडक्वार्टर में पुलिस प्रशासन एवं कोबरा के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में कोबरा के करीब 300 से अधिक जवानों को इसके लिये प्रशिक्षण दिया गया। इस संबंध में लांजी एसडीओपी नितेश भार्गव ने बताया की कोरोना संक्रमण के बढऩे के कारण पुलिस के साथ लॉकडाउन का पालन कराने के लिये अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया जा सकता है। जिसके लिये कोबरा के जवनों को आज बटालियन हैडक्वार्टर किरनापुर में कोबरा के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें कोबरा की विभिन्न कंपनियों से जुड़े लगभग 300 से अधिक जवान शामिल थे।
 

Tags:    

Similar News