कोरोना संक्रमित हो गए हैंनक्सकली - छुपकर करा रहे गांव में इलाज , पिछले 15 दिन में नहीं दिखी कोई गतिविधियां

कोरोना संक्रमित हो गए हैंनक्सकली - छुपकर करा रहे गांव में इलाज , पिछले 15 दिन में नहीं दिखी कोई गतिविधियां

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-13 09:12 GMT
कोरोना संक्रमित हो गए हैंनक्सकली - छुपकर करा रहे गांव में इलाज , पिछले 15 दिन में नहीं दिखी कोई गतिविधियां

डिजिटल डेस्क बालाघाट । मध्यप्रदेश में नक्सलवाद से सर्वाधिक प्रभावित बालाघाट जिले में नक्सलियों के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई है। पुलिस को मिल रहे हैं इनपुट के अनुसार यह विस्तार दो और विस्तार 3 दलम के कुछ नक्सली संक्रमित है जो फिलहाल चोरी छुपे अपना इलाज करा रहे हैं । एसपी बालाघाट ने नक्सलियों से आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में जुडऩे की अपील की है ताकि उनका समुचित इलाज  कराया जा सके। 
- देश के सबसे विख्यात टाइगर रिजर्व कान्हा नेशनल पार्क से लगा यह हिस्सा अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित है इस इलाके में पिछले 15 दिन से नक्सली गतिविधियां पूरी तरह से थमी हुई है। पुलिस को लगातार यह सूचना मिल रही है नक्सलियों के विस्तार 2 और विस्तार 3 बलम से जुड़े कुछ नक्सली कोरोना संक्रमित हो गए हैं। और चोरी छुपे गांव में अपना इलाज करा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। अधिकारी लगातार बैठक कर नक्सलियों को धर दबोचने कारगर योजना बना रहे हैं हालांकि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी यह भी कहते हैं यदि करते हैं पुलिस उनका समुचित इलाज कराएगी। 
इनका कहना है  
 हमें यह सूचना मिली है कि विस्तार दो और विस्तार तीन प्लाटून के तीन नक्सली कोरोना से संक्रमित है दलम के बाकी सदस्य और गांव वाले भी उनके जरिए संक्रमित हो सकते हैं हम यह अपील करते हैं कि इस तरह महामारी से मरने की बजाए वह आत्मसमर्पण कर दे पुलिस उनका समुचित इलाज कराएगी।हर साल अप्रैल और मई के महीने में जैसे ही तेंदूपत्ता तोडऩे का सीजन शुरू होता है नक्सली सर्वाधिक सक्रिय दिखाई देते हैं लेकिन इस वर्ष पिछले 15 दिनों से नक्सल गतिविधियां पूरी तरह से थमी हुई है कहीं ना कहीं नक्सलियों में भी संक्रमण का डर जान पड़ता है।
अभिषेक तिवारी, एसपी बालाघाट-
 

Tags:    

Similar News