तेज रफ्तार कार ने एक को कुचलने के बाद साइकिल सवार को किया घायल, थाने में शव के साथ हंगामा

तनाव तेज रफ्तार कार ने एक को कुचलने के बाद साइकिल सवार को किया घायल, थाने में शव के साथ हंगामा

Tejinder Singh
Update: 2021-10-22 11:33 GMT
तेज रफ्तार कार ने एक को कुचलने के बाद साइकिल सवार को किया घायल, थाने में शव के साथ हंगामा

डिजिटल डेस्क, कारंजा घाडगे। राष्ट्रीय महामार्ग के राजनी परिसर में तेज गति से आने वाली कार ने राहगीर को जोरदार टक्कर मारी। इस दुर्घटना में राजनी निवासी साहेबराव चंपत धुर्वे (50) की घटनास्थल पर ही मौत तो साइकिल सवार प्रमोद गुलाब परतेती (40) यह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह  हादसा बुधवार की रात को हुआ। इस कार की गति इतनी तेज थी कि साहेबराव को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हुई कार महामार्ग के डिवाइडर से टकराकर रास्ते के दूसरी ओर जाकर साइकिल चालक को भी टक्कर मारने के बाद रूकी। इस दुर्घटना के बाद कार में सवार व्यक्तियों ने साहेबराव को लेने के लिए आए उनके पुत्र के साथ मारपीट की तथा घायलों को मदद नहीं करते हुए सभी लोग घटनास्थल से फरार हो गए। घटनास्थल पर कारंजा थाने में कार्यरत एक पुलिस कर्मचारी का आईडी कार्ड मिला। जिससे यह कार भी उसी पुलिस कर्मचारी की होने की चर्चा हो रही है। इस प्रकरण में कार चालक के खिलाफ कारंजा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। इस कार में एक से अधिक व्यक्ति सवार होने का बोला जा रहा है। इस घटना के कारण कारंजा शहर में तनाव है।आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए इस मांग के लिए कारंजा पुलिस थाने में नागरिकों ने प्रदर्शन किया और मृतक व घायलों के परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की। दौरान साहेबराव के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को उठाने के लिए साहेबराव धुर्वे के परिजनो ने इन्कार किया। साहेबराव धुर्वे यह अपने खेत का काम खत्म कर पैदल अपने घर की ओर जा रहे थे। उस समय प्रमोद परतेती भी सइकिल से राजनी जा रहा था। दौरान अमरावती जिले से जनमदिन की पार्टी निपटाकर एमएच-32-ए-4006 क्रमांक की कार तेज गति से आकर राजनी फाटा समीप पैदल जा रहे साहेबरव धुर्वे व साइकिल सवार प्रमोद परतेती को टक्कर मारी। हादसे में साहेबराव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तो प्रमोद परतेती यह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान अपने पिता साहेबराव धुर्वे को लेने के लिए उनका पुत्र आशिष घटनास्थल पर पहुंचा तब कार में सवार लोगों ने आशिष के साथ मारपीट कर घटनास्थल से फरार हो गए। दौरान घायलों को कारंजा के अस्पताल में दाखिल करने पर अस्पताल के वैद्यकीय अधिकारी ने साहेबराव को मृत घोषित किया व प्रमोद परतेती पर उपचार शुरू है।

समझोता के बाद किया गया अंतम संस्कार

घटना की गंभीरता को ध्यान में लेकर आर्वी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील सालुंखे अपने दल सहित कारंजा में दाखिल हुए। इस समय परिसर में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त लगाया गया था। मृतक व घायलों के परिजनों के साथ चर्चा कर नागिरकों को शांत करने का प्रयास किया गया। अंत में समझोता के बाद गुरुवार की दोपहर 2 बजे के दौरान मृतक साहेबराव धुर्वे के परिजनों ने शव को उठाकर राजनी में अंतिमसंस्कार करने के लिए ले गए। इस घटना की आगे की जांच कारंजा के थानेदार दारासिंग राजपूत कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News