घी के नाम पर डालडा बेचने वाला गिरोह गिरफ्तार

घी के नाम पर डालडा बेचने वाला गिरोह गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2017-10-16 12:12 GMT
घी के नाम पर डालडा बेचने वाला गिरोह गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अकोला। पुराना शहर के अलग-अलग घरों में उपविभागीय पुलिस अधिकारी उमेश माने पाटील की अगुवाई में दल ने छापा मार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में दल ने 9 लोगों को हिरासत में लेकर 170 किलो डालड़ा युक्त घी तथा 200 किलों डालडा जब्त कर लिया।

शहर के नागरिकों को घी के नाम पर डालडा बेचा जा रहा है ऐसी जानकारी सिटी डीवाईएसपी को मिली၊ जिससे उन्होंने अपने दल  को मामले की छानबीन करने के आदेश दिए थे၊ जांच के पश्चात उजागर हुआ कि पुराना शहर की शिवसेना झोपडपट्टी के कुछ घरों में डालडा में घी से निकलने वाली करौंदी को मिलाकर घी बनाया जा रहा है ၊ उक्त डालडा  ग्राहकों को घी कहकर 250 से 300 रूपए प्रति किलो बेचा जा रहा है।

इस जानकारी पर सोमवार की सुबह 5 बजे के दौरान पुराना शहर पुलिस के साथ छापा मार कार्रवाई की गई၊ इस कार्रवाई में दल ने हिंगोली ओढ़ा के राजु असरू गिरी, कन्हैयागीर रूपगीर बामने, सुनील गनेश वंश , शाम दत्त गीर, गुलाब दत्त गीर, अशोक नारायण गीर, नारायन इत्थ गीर, बबन नामदेव गीर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि बापू भाऊ राठोड फरार हो गया। पुलिस ने घटना स्थल से 170 किलो डालड़ा युक्त घी तथा 200 किलो डालडा जब्त किया।

उक्त कार्रवाई सिटी DYSP के मार्गदर्शन में बालकृष्णा पवार, श्रीकृष्णा इंगले, रवि सिरसाट, विठ्ठल विखे, दीपक किल्लेदार, मिथीलेश सुगंधी, पुराना शहर के प्रभारी पुलिस निरीक्षक नंदकिशोर नागलकर, पीएसआई मोरे , पप्पू ठाकुर, दत्ता चहान, विनोद चोरपगार, महेंद्र बहादुरकर, अनिस, वाघमारे संजय जाधव ने अंजाम दिया। पुलिस की इस कारवाई के चलते मिलावट कर सामग्री बेचने वालों में हड़कम्प मच गया है।

Similar News