दमोह: विशेष अमानत पखवाड़ा और एटीएम कार्ड वितरण कार्यक्रम में पँहुचे पूर्व कृषि मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया

दमोह: विशेष अमानत पखवाड़ा और एटीएम कार्ड वितरण कार्यक्रम में पँहुचे पूर्व कृषि मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-19 08:55 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, दमोह। दमोह जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दमोह द्वारा आयोजित विशेष अमानत पखवाड़ा एवं एटीएम कार्ड वितरण कार्यक्रम आज जिला सहकारी बैंक शाखा मड़ियादो में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कृषि मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया ने सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने ग्राहकों को एटीएम कार्ड भेंट किये।

किसानों को सम्बोधित करते हुए पूर्व कृषि मंत्री डॉ कुसमरिया ने सहकारी बैंकों से मिलने वाली योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा सभी से योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने एटीकार्ड योजना को बहुत ही लाभकारी बताते हुए डिजिटल लेनदेन के फायदे बताए। पूर्व कृषि मंत्री डॉ कुसमरिया ने अपने कार्यकाल से लेकर अब तक भाजपा सरकार द्वारा किसानों के हित मे विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओं को गिनाया और सभी किसानों से बैंक के माध्यम से अधिक से अधिक लेनदेन और लाभ लेने की अपील की। कार्यक्रम में डॉ रामगोपाल सोनी ने बताया कि सहकारी बैंकों में किसानों ने बहुत ही सरल व्यवहार किया जाता है, आप सभी किसान अमानत एवं अपने खाता बढ़ाये ताकि अधिक लोगों को लाभ मिले।

विशेष अमानत पखवाड़ा के तहत नवीन सोनी द्वारा जानकारी देते हुये कहा शाखा मड़ियादो में अब तक 70 लाख अमानत राशि जमा हुई, पिछले 15 दिनों में 30 लाख की अमानत राशि जमा हुई है, आज एटीएम वितरण योजना के तहत 100 किसानों को मौके पर कार्ड भेंट किये गए हैं, इसके दूसरे चरण में लगभग 04 हजार ग्राहकों को कार्ड वितरण का लक्ष्य है, जो जल्द पूरा किया जाएगा। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि रामकली तंतवाय, पूर्व सैनिक अनन्तराम पांडे, डॉ रामगोपाल सोनी, राजेश पौराणिक, मंडल अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, बसन्त अग्रवाल, कमलेश बबली चौदहा, अभिषेक जैन, सियाराम छिरोल्या, रमाकांत अग्रवाल, शाखा प्रबंधक आरिफ खान, रामकृपाल छिरोल्या, पर्यवेक्षक जगदीश दुबे, समिति प्रबंधक लक्ष्मण प्रसाद अग्रवाल, दिनेश दुबे, राजेश पांडेय, कमलेश पटेल, दीन दयाल गुप्ता, समिति प्रबंधक बर्धा अजीज खान, अशोक पटेल, हरिशंकर साहू सहित बैंक के ग्राहकों और किसानों की उपस्थिति रही।

Similar News