दन्तेवाड़ा : सुनीता उईके ने सक्षम योजना से संभाला अपना परिवार

दन्तेवाड़ा : सुनीता उईके ने सक्षम योजना से संभाला अपना परिवार

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-22 08:59 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, दन्तेवाड़ा। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ महिला कोष के अंतर्गत संचालित महत्वाकांक्षी योजना ‘‘सक्षम योजना‘‘ का मुख्य उद्देश प्रदेश में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं अथवा जिनके पति की मृत्यु हो चुकी है अथवा 35 से 45 आयु वर्ग की अविवाहित अथवा कानूनी तौर पर तालाकशुदा महिलायें अथवा ग्राम पंचायत या सामाजिक संस्था द्वारा जारी प्रमाण पत्र के आधार पर परित्यकता महिलायें जो कि संकट ग्रस्त परिस्थितियों में जीवन यापन कर रही है। उन्हें स्वयं का व्यवसाय आरंभ करने हेतु ऋण प्रदायकर आर्थिक रुप से आत्मनिर्भर तथा सामाजिक रुप से सम्मानजनक, स्वावलम्बी व समृद्य जीवन के अवसर उपलब्ध कराना है। इस योजना में 6-50 प्रतिशत साधारण ब्याज की दर पर रुपये 100000-00 (एक लाख रुपये मात्र) तक का ऋण 5 वर्गों के लिये आसान किस्तों हेतु स्वीकृत किया जाता है।

श्रीमती सुनीता ऊईके पति श्री लुधरू राम निवासी कतियारास जिला दंतेवाड़ा जो कि गरीबी रेखा के अंतर्गत जीवन यापन कर रही थी, अपने आप को स्वाबलंबी बनाने के उद्देश्य से श्रीमती उषा सिंह पर्यवेक्षक से संपर्क हुआ। श्रीमती उषा सिंह ने उन्हें महिला जागृति शिविर के माध्यम से शासन के समक्ष ऋण योजना की जानकारी दी और उनका आवेदन भरकर जिला कार्यालय भेजा जिससे जिला कार्यक्रम अधिकारी ने प्राथमिकता देते हुए 80 हजार रूपये सब्जी की दुकान खोलने हेतु स्वीकृत किया, जिसके माध्यम से श्रीमती सुनीता उईके ने दंतेवाड़ा में ठेले पर एवं साप्ताहिक हाट बाजार में दुकान लगाकर प्रति माह 10 हजार रूपये की आय प्राप्त कर रही हैं। साथ ही स्वयं के साथ पांच सदस्यीय परिवार का संचालन करते हुए समाज में स्वाबलंबी बनकर सम्मानजनक जीवन यापन कर रही हैं। श्रीमती सुनीता ने इस सहायता के लिए महिला एवं बाल विकास तथा छत्तीसगढ़ शासन को धन्यवाद दिया हैं और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना जरूरतमंद महिला के लिए वरदान है।

Similar News