जबलपुर में मौतें बढ़ीं, श्मशान घाट में जगह नहीं मिली तो जमीन पर शव का अंतिम संस्कार किया

जबलपुर में मौतें बढ़ीं, श्मशान घाट में जगह नहीं मिली तो जमीन पर शव का अंतिम संस्कार किया

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-16 10:07 GMT
जबलपुर में मौतें बढ़ीं, श्मशान घाट में जगह नहीं मिली तो जमीन पर शव का अंतिम संस्कार किया

डिजिटल डेस्क जबलपुर । श्मशान घाट में जगह नहीं मिली तो जमीन पर शव का अंतिम संस्कार करना पड़ा । तस्वीर जबलपुर के रानीताल श्मशान घाट की है। यहां दाह संस्कार के लिए प्लेटफॉर्म नहीं मिला तो परिजनों ने शव को जमीन पर चिता बनाकर अंतिम संस्कार कर दिया। प्रशासन का कहना है कि चार श्मशानों में अब हर दिन औसत से बहुत ज्यादा शव आ रहे हैं। इनमें सामान्य मौतें और कोविड संक्रमित भी शामिल हैं।
जबलपुर 8 204 नए पॉजिटिव व एक संक्रमित की मौत
जिले में पिछले तीन दिनों से कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा 200 से अधिक ही जा रहा है। मंगलवार को भी 204 नए संक्रमित मिले, वहीं एक मरीज की मौत हुई है। जिले में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों का औसत भी बेहतर हो रहा है। अब तक कुल 6847 संक्रमितों में 5478 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या में और इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है। नए मरीजों का यह औसत तब है जब जिले में सैंपल लेने की संख्या को कम किया गया है। 
 

Tags:    

Similar News