रेलवे की जमीन पर मलबा,नोटिस देने पहुंचे कर्मचारी से अभद्रता

शहडोल रेलवे की जमीन पर मलबा,नोटिस देने पहुंचे कर्मचारी से अभद्रता

Safal Upadhyay
Update: 2022-11-28 09:13 GMT
रेलवे की जमीन पर मलबा,नोटिस देने पहुंचे कर्मचारी से अभद्रता

डिजिटल डेस्क,शहडोल। रेलवे परिक्षेत्र में डाले गए मलबा को हटाने की नोटिस देने पहुंचे कर्मचारी के साथ गाली गलौज कर अभद्रता की गई। शिकायत पर आरपीएफ ने रेल अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है, परंतु कोतवाली में हुई शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई है। कोतवाली में दर्ज शिकायत में आवेदक ने बताया कि वार्ड नंबर 32 किरन टाकीज के पास चर्च मार्ग पर लक्ष्मीचंद मंगलानी द्वारा निर्माण सामग्री सडक़ किनारे रखी गई थी। यह स्थान रेलवे परिक्षेत्र अंतर्गत है।

मना किए जाने के बावजूद मलबा नहीं हटाया गया। इसके बाद रेलवे प्रशासन द्वारा रेल कर्मचारी अलीम खान के जरिए मलबा हटाने संबंधी नोटिस लक्ष्मीचंद मंगलानी के पास भेजा गया। लेकिन 23 नवंबर को जब अलीम खान नोटिस लेकर पहुंचे तो नोटिस लेने से मना तो किया ही कर्मचारी के साथ गाली गलौज कर अभद्र व्यवहार किया गया। हालांकि 26 नवंबर को मलबा हटा लिया गया है। वहीं शिकायत पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट में लक्ष्मीचंद मंगलानी के विरुद्ध रेलवे अधिनियम की धारा 145,146 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। घटना स्थल कोतवाली क्षेत्र में होने के कारण कर्मचारी द्वारा उसी दिन कोतवाली में शिकायत दी गई। टीआई संजय जायसवाल का कहना है कि आरपीएफ व जीआरपी को भी कार्रवाई का अधिकार है। रेलवे के अधिकारी लिखित सूचना दें तो जांच हो सकती है।

Tags:    

Similar News