डिफाल्टर घोषित होंगे वाहनों के बड़े बकायादार - वाहनों पर कर वसूलने विभाग ने की तैयारी

डिफाल्टर घोषित होंगे वाहनों के बड़े बकायादार - वाहनों पर कर वसूलने विभाग ने की तैयारी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-18 13:15 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क शहडोल । लम्बे समय से वाहनों का कर जमा नहीं करने वाले बड़े बकायादारों को डिफाल्टर घोषित किया जा सकता है। शासन के निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा इसकी तैयारियां कर भी ली गई हैं। विभाग के अनुसार वर्तमान में परिवहन विभाग द्वारा बकाया कर, वाहन के पंजीयन उम्र के अनुसार छूट की योजना भी चलाई जा रही है। जिसके तहत 5 से 20 वर्ष तक के पुराने वाहनों पर 40 से 90 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही हैं। इसके उपरांत भी कई ऐसे वाहन स्वामी हैं जिन पर लाखो रुपये कर बकाया है। जानबूझकर कर नहीं जमा करने वाले वाहन स्वामियों को डिफाल्टर घोषित करते हुए 1 अप्रैल से इनके समस्त संचालित वाहनों को कंप्यूटर में लॉक कराए जाने की तैयारी विभाग द्वारा कर ली गई है। बकाया कर जमा होने तक किसी प्रकार की सुविधा परिवहन विभाग द्वारा नहीं दिया जाना  तय किया गया है। परिवहन अधिकारी आशुतोष सिंह भदौरिया ने बताया कि बकायादरों की सूची परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर मिल चुकी है। 1 अप्रैल के उपरांत वाहनों को जब्त कर कुर्की द्वारा वाहनों को नीलाम कर बकाया कर वसूल किया जाएगा। मीटिंग में बस संचालको की भी अवगत कराया जा चुका है। 31 मार्च के पूर्व वाहनो पर बकाया कर करने को कहा गया है।

Tags:    

Similar News