दहेज में दस लाख की डिमांड, पति समेत चार पर मामला दर्ज

दहेज में दस लाख की डिमांड, पति समेत चार पर मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-22 11:59 GMT
दहेज में दस लाख की डिमांड, पति समेत चार पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र की एक महिला को दस लाख रुपए मायके से लाने पति व ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों द्वारा प्रताडऩा देने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चौकी प्रभारी आशीष भीमटे ने बताया कि पीडि़ता ने शिकायत दर्ज कराई है कि शादी के बाद से इंद्रा नगर निवासी पति कविन्द्र वर्मा उसे मायके से दहेज में दस लाख रुपए लाने की डिमांड कर रहा है। पति के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा उसे शारीरिक और मानसिक प्रताडऩा दी जा रही है। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति कविन्द्र वर्मा, जेठ रिवेन्द्र वर्मा , सास और जेठानी के खिलाफ धारा 498 ए, 34, दहेज अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज किया है।
शादी से इनकार करने पर तीन पर एफआईआर दर्ज-
सिंगोड़ी चौकी क्षेत्र की एक युवती से दहेज के लिए शादी तोडऩा एक युवक व परिवार के अन्य सदस्यों को भारी पड़ गया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि नदौरी निवासी मुकेश नवरेती ने दहेज की डिमांड कर युवती से शादी से इनकार कर दिया था। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मुकेश नवरेती, जंगलसी नवरेती और गरीबवति के खिलाफ दहेज अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज किया है।

Tags:    

Similar News