नाफेड की ओर से प्याज़ खरीदने की मांग

वाशिम नाफेड की ओर से प्याज़ खरीदने की मांग

Tejinder Singh
Update: 2022-04-27 12:05 GMT
नाफेड की ओर से प्याज़ खरीदने की मांग

डिजिटल डेस्क, वाशिम। विदर्भ का सिंचाई अनुशेष पुरा करने के लिए वाशिम तहसील के सिंचाई प्रकल्पाें में बड़े पैमाने पर वृध्दि हुई है । तहसील में सिंचाई क्षमता भी अच्छे प्रमाण में बढ़ने से रबी और ग्रीष्म प्याज़ उत्पादन बड़े पैमाने पर बढ़ गया है । प्याज़ उत्पादन के लिए प्रति एकड़ 35 से 40 हज़ार रुपए खर्च आजा है और 60 से 70 क्विंटल प्रति एकड़ उपज होती है । इन दिनों 500 से 700 रुपए क्विंटल भाव मिलने से प्याज़ से उपज खर्च निकलना कठीन हो गया है । इस कारण वाशिम में शासन के नाफेड की ओर से प्याज़ खरीदने और इसके लिए जिला प्रशासन समेत जनप्रतिनिधियों से ध्यान देकर प्रयास करने की मांग की जा रही है । नाशिक की लासलगांव मंडी समिति में नाफेड की ओर से प्याज़ खरीदी शुरु किए जाने से प्याज़ के गिर चुके भाव उपर उठे है । प्याज़ की 1200 रुपए समर्थन मूल्य से खरीदी किए जाने से प्याज़ के भाव में तेज़ी आई है । इस कारण वाशिम में भी नाफेड की ओर से प्याज़ खरीदे जाने की आवश्यकता निर्माण हुई है ।

Tags:    

Similar News