जिले में शुरु अवैध धंधे बंद करने की मांग

वाशिम जिले में शुरु अवैध धंधे बंद करने की मांग

Tejinder Singh
Update: 2022-07-12 09:52 GMT
जिले में शुरु अवैध धंधे बंद करने की मांग

डिजिटल डेस्क, वाशिम. जिले में अवैध धंधे बड़े पैमाने पर शुरु है और इनमें दिन-ब-दिन इज़ाफा हो रहा है । इसके अलावा संपूर्ण जिले में अवैध जुआ अड्डे, एक्का बादशाह, तीन पत्ती, तितली-भंवरा, देशी व विदेशी शराब बिक्री की बाढ़ सी आई हुई है । इस कारण गांव में शांति व्यवस्था खतरे में पड़ गई है । इस कारण जिले के अवैध धंधे बंद करते हुए बढ़ती चोरियों पर अंकुश लगाए जाने की मांग को लेकर बहुजन समाज पार्टी के महाराष्ट्र सचिव अविनाश वानखेडे की ओर से सोमवार को जिलाधिकारी तथा जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया ।

पुलिस की प्रतिमा हो रही मलिन

ज्ञापन में अवगत कराया गया कि जिले में चहुंओर पुलिस विभाग कार्यरत रहते हुए भी बड़े पैमाने पर अवैध धंधे बढ़ गए है । इनमें वरली-मटका, तितली भंवरा तथा अवैध देशी व विदेशी शराब की बिक्री भी धड़ल्ले से शुरु है । इन धंधों के माध्यम से पुलिस थाने को बड़े पैमाने पर लेन-देय किए जाने का आरोप सामने आ रहा है । इस कारण पुलिस प्रशासन की प्रतिमा मलिन हुई है । साथही पिछले कुछ समय से तहसील में अवैध धंधों के साथही चोरियों का प्रमाण बढ़ गया है । चोरों और अवैध व्यावसायियों पर पुलिस प्रशासन का दबाव कम हो गया है । जिले मंे कानून व्यवस्था अबाधित रखने के लिए तहसील के अवैध धंधे और अवैध शराब बिक्री किए जाने की मांग करते हुए ऐसा न करने पर आंदोलन किए जाने की चेतावनी भी महाराष्ट्र प्रदेश सचिव अविनाश वानखेडे, संघनायक मोरे, भारत सावले, अनिल सरकटे, रुपेश वानखेडे, सचिन वानखेडे, शोभना सावले, प्रवीण खडसे, अविनाश वानखेडे, शुभम वानखेडे, गुणवंत भगत, आकाश भगत, आकाश खउंदरे, उमेश डाले, रुपेश वानखेडे, अल्का वानखेडे, प्रकाश भगत, ढगे द्वारा दी गई ।

Tags:    

Similar News