वेतन में वृद्धि की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा

वेतन में वृद्धि की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा

Bhaskar Hindi
Update: 2017-10-06 02:31 GMT
वेतन में वृद्धि की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा

डिजिटल डेस्क, अकोला। वेतन में वृद्धि की मांग को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मोर्चा निकाला। मोर्चे में शामिल कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी कर विरोध जताया। साथ ही कलेक्ट्रेट के सामने जेल भरो आंदोलन किया। इस दौरान पुलिस ने सभी आंगनवाड़ी कर्मचारियों को हिरासत में लिया और बाद में छोड़ दिया। हालांकि इस आंदोलन की वजह से कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ। आपको बता दें पिछली 11 सितंबर से आंगनवाड़ी कर्मचारी हड़ताल पर हैं। जिससे आंगनवाड़ियों में कामकाज जमकर प्रभावित हुआ है।

मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस आंदोलन में एडवोकेट एस. एन. सोनोने, रामदास ठाकरे, दुर्गा देशमुख, आशा मदने, त्रिवेणी मानवठकर, ज्योति धस, महानंदा ढोक, प्रिया वरोटे, माधुरी परनाटे, सुनीता पाटील, सुरेखा ठोसर, प्रतिभा आडे, कुसुम, ज्योति ताथोड समेत सैंकड़ो आंगनवाड़ी कर्मचारी शामिल हुए।

Similar News