आठ दिनों में किसानों के बैंक खाते में सहायता राशि जमा करें

लोणार आठ दिनों में किसानों के बैंक खाते में सहायता राशि जमा करें

Tejinder Singh
Update: 2022-08-05 11:38 GMT
आठ दिनों में किसानों के बैंक खाते में सहायता राशि जमा करें

डिजिटल डेस्क, लोणार। विगत वर्ष खरीफ मौसम में अतिवृष्टी में लोणार तहसील के अंजनी खुर्द राजस्व मंडल के खलेगांव, महारचिकना, खापरखेड सोमठाणा, कारेगाव, कोयाली, वडगांव तेजन, उदनापुर, वालूर व अंजनी खुर्द यह गांव प्रभावित हुए थे। इस अतिवृष्टी में किसानों के सोयाबीन, तुअर, मूग, उड़द, कपास आदि फसलों का नुकसान हुआ था। शासनव्दारा औसत सहायता घोषित की गई थी। अन्य राजस्व मंडल के किसानों को यह सहायता प्राप्त हुई। किंतु अंजनी राजस्व मंडल में अधिक नुकसान होने के बावजूद एक वर्ष पश्चात भी किसानों को सहायता नहीं मिली। इसी के चलते आनेवाले आठ दिनों में सहायता न मिलने पर लोणार तहसील कार्यालय के सामने बेमियाद अनशन करने की चेतावनी उद्धव नागरे, संतोष घुले व गजानन ढाकणे ने एक ज्ञापन के जरीए तहसीलदार को दी है।

Tags:    

Similar News