शहडोल में हादसा सफाई के दौरान धंसा कुआं, 2 की हुई मौत

शहडोल में हादसा सफाई के दौरान धंसा कुआं, 2 की हुई मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-15 08:43 GMT
शहडोल में हादसा सफाई के दौरान धंसा कुआं, 2 की हुई मौत

डिजिटल डेस्क शहडोल। ब्यौहारी थाना से 30 किलोमीटर दूर ग्राम पपरेड़ी में शुक्रवार सुबह करीब 9.30 बजे सफाई के दौरान एक कुएं के धंसकने से तीन लोग उसकी मिट्टी में दब गए। प्रशासन द्वारा करीब 10 घंटे तक चलाए गए रेस्क्यू अभियान में एक व्यक्ति को बचा लिया गया। जबकि 2 लोगों की मौत हो गई। 30 फीट गहरे कुएं की मिट्?टी हटाने में 3 जेसीबी लगी रहीं।  जानकारी के मुताबिक पपरेड़ी निवासी रमेश सेन (45) ने घर की बाड़ी में स्थित करीब 30 साल पुराने कुएं के पानी को पीने योग्य बनाने के लिए शुक्रवार को कार्य शुरू कराया। उसने गांव के मोतीलाल कोल (55) तथा राजेश गोंड़ (22) को कुएं की सफाई कार्य में लगा दिया। कच्चे कुएं के नजदीक जाते ही मिट्टी धंस गई। फंसे मजदूरों की मदद करने के उद्देश्य से रमेश सेन ने जैसे ही उतरना चाहा। आस-पास की पूरी मिट्टी धंस गई, जिससे मिट्टी में तीनों लोग दब गए। हादसे में आई आवाजें सुनकर आस-पड़ोस के लोग वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई।ब्यौहारी से पुलिस बल और राजस्व विभाग के अधिकारी मौेके पर पहुंचे। आनन-फानन में तीन जेसीबी मंगाई गई। कुएं के आसपास खुदाई शुरू कराई गई। इस बीच कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह व एसपी अवधेश गोस्वामी देर शाम मौके पर पहुंचे। इसी बीच रात करीब 8 बजे रमेश सेन को ङ्क्षजदा निकाल लिया गया, जबकि दो अन्य राजेश व मोतीलाल की जान नहीं बचाई जा सकी। एसपी ने बताया, मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
30 साल पुराना है कुआं 
बताया गया है, रमेश सेन की बाड़ी में 25-30 साल पुराना कुआं है। इस कच्चे कुएं की सफाई कराई जा रही थी और हादसा हो गया। 10 घंटे से अधिक समय तक मिट्टी में दबे रहने के बाद रमेश सेन की जान बचाई जा सकी। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया।  
 

Tags:    

Similar News