धमतरी : जिले में अब तक 436 मि.मी औसत वर्षा दर्ज

धमतरी : जिले में अब तक 436 मि.मी औसत वर्षा दर्ज

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-15 11:46 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क धमतरी | धमतरी 15 जुलाई 2020 जिले में एक जून से अब तक 436.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक जहां सबसे अधिक धमतरी विकासखण्ड में 531 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, वहीं मगरलोड विकासखण्ड में सबसे कम 376 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है। इसी तरह नगरी विकासखण्ड में 428.5 मिलीमीटर और कुरूद विकासखण्ड में 410.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। क्रमांक-54/406/इस्मत

Tags:    

Similar News