धमतरी : गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास हुआ : डमी मुख्य अतिथि ने किया ध्वजारोहण

धमतरी : गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास हुआ : डमी मुख्य अतिथि ने किया ध्वजारोहण

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-23 08:57 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, धमतरी। 23 जनवरी 2021 राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के 72वें आयोजन के पहले आज अंतिम पूर्वाभ्यास सम्पन्न हुआ, जिसमें डमी मुख्य अतिथि के द्वारा राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर डमी मुख्य अतिथि के आगमन उपरांत मंच पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। तत्पश्चात राष्ट्रगान की धुन बजाकर राष्ट्रगान। स्थानीय डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन 26 जनवरी को किया जाएगा, जिसका आज सुबह 9.00 बजे अंतिम रिहर्सल का अभ्यास किया गया, जिसमें डमी मुख्य अतिथि उप संचालक समाज कल्याण श्री एम.एल. पाल ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी ने सम्पूर्ण आयोजन स्थल का निरीक्षण कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस तथा होमगार्ड के जवानों के द्वारा राष्ट्रगान की धुन के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। ज्ञात हो कि विभिन्न नक्सल मोर्चों में शहीद हुए जिले के 38 जवानों के परिजनों को उनके घर जाकर शॉल-श्रीफल भेंटकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री दिलीप अग्रवाल, ए.एस.पी. श्रीमती मनीषा ठाकुर, एसडीएम धमतरी सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Similar News