डिंडोरी: रोजगार मेला में 156 बेरोजगार युवाओं का अंतिम रूप से चयन हुआ कलेक्ट्रेट ऑडोटोरियम में संपन्न हुआ कार्यक्रम

डिंडोरी: रोजगार मेला में 156 बेरोजगार युवाओं का अंतिम रूप से चयन हुआ कलेक्ट्रेट ऑडोटोरियम में संपन्न हुआ कार्यक्रम

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-21 09:41 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, डिंडोरी। डिंडोरी तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट ऑडोटोरियम डिंडौरी में बुधवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का शुभारंभ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित तथा कन्यापूजन कर शुभारम्भ किया गया।

रोजगार मेला में 477 आवेदकों का पंजीयन कराया गया। इसमें 288 का प्रारंभिक चयन तथा 156 आवेदकों का अंतिम रूप से चयन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विष्वकर्मा, एसडीएम डिंडौरी श्री महेष मण्डलोई, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र राजपूत, जनपद पंचायत डिंडौरी उपाध्यक्ष श्री सुषील राय, जनपद पंचायत सदस्य श्री महेष धूमकेती, श्री अवधराज बिलैया, श्री पवन शर्मा सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र राजपूत ने रोजगार मेला में उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार मेला के माध्यम से रोजगार उपलब्ध होगा। युवा वर्ग रोजगार मेले का लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर में सुधार ला सकता है।

प्रदेश सरकार शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेष सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेले का लाभ प्रत्येक युवक एवं युवतियों को उठाना चाहिए। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट ऑडोटोरियम में उपस्थित युवक-युवतियों और अधिकारी कर्मचारियों ने एलईडी के माध्यम से मिन्टो हॉल भोपाल से मुख्यमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण देखा एवं सुना। आयोजित कार्यक्रम में चयनित युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए।

Similar News