डिंडौरी -30 हजार की घूस लेते पकड़ा गया उपयंत्री

डिंडौरी -30 हजार की घूस लेते पकड़ा गया उपयंत्री

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-24 08:41 GMT
डिंडौरी -30 हजार की घूस लेते पकड़ा गया उपयंत्री

डिजिटल डेस्क  डिंडौरी । जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को बजाग जनपद में पदस्थ उपयंत्री दिनेश मिश्रा को शहर के राम मंदिर तिराहा पर 30 हजार रुपए की घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।जनपद बजाग निवासी निर्माण सामग्री सप्लायर पवन विश्वकर्मा ने 17 तारीख को लोकायुक्त जबलपुर से शिकायत कर बताया था कि बजाग जनपद अंतर्गत मिडली ग्राम पंचायत में बस्ती विकास योजना के तहत निर्माण कार्य की सीसी (उपयोगिया प्रमाण पत्र) जारी करने के एवज में उपयंत्री दिनेश मिश्रा 1 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। हालांकि, बाद में 75 हजार रुपए में सौदा तय हो गया। शिकायतकर्ता ने लोकायुक्त से रिश्वतखोर अधिकारी को पकडऩे की गुहार लगाई थी। मामले को भ्रष्टाचार के दायरे में पाते हुए लोकायुक्त टीम ने प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता पवन की सहायता से उपयंत्री को 30 हजार लेते धर दबोचा। चूंकि, आरोपी ने नकदी हाथों में लेने के बाद अपने लोवर में रख ली थी। लिहाजा सबूत के तौर पर उपयंत्री का लोवर भी जब्त कर लिया गया। रिश्वत की रकम उपयंत्री दिनेश मिश्रा के लोवर की जेब से बरामद की गई।
 देर शाम तक चली कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त टीम जबलपुर ने आरोपी उपयंत्री दिनेश मिश्रा के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरपड़े, निरीक्षक कमल सिंह उइके, प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक गोविंद सिंह, अतुल श्रीवास्तव, विजय बिष्ट एवं राजेश विश्वकर्मा मौजूद रहे।


 

Tags:    

Similar News