जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-12 09:30 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायसेन। सांची विधानसभा उपचुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इस प्रचार रथ का अवलोकन भी किया। इस प्रचार रथ के माध्यम से मतदाताओं को मतदान का महत्व समझाते हुए विधानसभा उपचुनाव में वोट डालने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री पीसी शर्मा ने बताया कि यह प्रचार-प्रसार रथ निर्धारित कैलेण्डर अनुसार सांची विधानसभा के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में भ्रमण करेगा। इस रथ में लगी एलईडी के माध्यम से मतदाता जागरूकता संबंधी वीडियो क्लिप का प्रदर्शन कर मतदान का महत्व समझाया जाएगा और निर्वाचन संबंधी जानकारी दी जाएगी। इस प्रचार-प्रसार रथ के गांव में आने की सूचना पूर्व से ग्रामवासियों को दी जाएगी ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा सके। उन्होंने बताया कि स्वीप के तहत सांची विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद खान सहित अनय अधिकारी उपस्थित थे।

Similar News