बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार से शुरू

बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार से शुरू

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-12 17:13 GMT
बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार से शुरू

डिजिटल डेस्क, रीवा। BJP महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की 2 दिवसीय बैठक शनिवार को रीवा में शुरू हुई। एमपी की महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस ने महिलाओं की सामाजिक एवं राजनैतिक स्थिति पर बोलते हुए कहा, "देश में नारी शक्ति का बहुत ज्यादा महत्व है। हम सब सौभाग्यशाली है कि एमपी की आधी आबादी का नेतृत्व करने का अवसर हमें मिला है। एमपी में महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक उन्नति की इबारत cm शिवराज सिंह चौहान ने लिखी है। सबसे पहले महिला पंचायत बुलाकर महिलाओं के हितों का संरक्षण किया गया।"  उन्होंने इस अवसर पर कहा कि हमें शार्ट कट पर विश्वास नहीं करना चाहिए। सीधे रास्ते पर चलते हुए मेहनत कर अपना स्थान बनाएं।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जेल मंत्री कुसुम महेदले ने कहा कि सभी महिला मोर्चा कार्यकर्ता अध्ययनशील होकर राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की महिला हितैषी योजनाओं का अध्ययन कर, उसका लाभ समाज के अंतिम छोर मे खड़ी बहनों को दिलाने का काम करें, जिससे हमारा स्वरूप सर्वव्यापी और सर्वग्राही हो और महिलायें हमारे विचार व परिवार से जुड़ें। इस अवसर पर महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लता एलकर सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में राजनैतिक प्रस्ताव के माध्यम से पार्टी के बढ़ते स्वरूप पर चर्चा हुई। इस अवसर पर यह संकल्प लिया गया कि शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर पर पूरी निष्ठा से पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।

Similar News