कलेक्टर बोले- शौचालय निर्माण का कार्य 30 अगस्त तक पूरा करें

कलेक्टर बोले- शौचालय निर्माण का कार्य 30 अगस्त तक पूरा करें

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-12 12:51 GMT
कलेक्टर बोले- शौचालय निर्माण का कार्य 30 अगस्त तक पूरा करें

डिजिटल डेस्क, कटनी। 30 अगस्त तक शौचालय निर्माण के कार्यों को पूर्ण कराएं। शौचालय निर्माण के कार्य में पंचायत के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक के साथ-साथ सब इंजीनियर भी उतने ही जिम्मेदार हैं। मुझे विश्वास है कि जनपद कटनी में 30 अगस्त के पहले शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। इसके लिये आपमें विश्वास और लगन की जरुरत है। यह बात कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने जनपद पंचायत कटनी में आयोजित पंचायत ग्रामीण विकास की विकासखण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान कही।

शनिवार को जनपद पंचायत  के द्वारका भवन में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा के दौरान, कलेक्टर ने बैठक में निर्देशित किया कि पेंशन के हितग्राहियों की रिजेक्ट ट्रान्जेक्शन में सुधार कर लिया जाये। नियमानुसार हितग्राहियों के खाते में समय से पेंशन की राशि पहुंचे। एफटीओ जारी करने के बाद इसकी मॉनीटरिंग करें, जो रिजेक्ट ट्रान्जेक्शन होते हैं, उनकी त्रुटि में नियमानुसार सुधार करें। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ फ्रेंक नोबल ए भी मौजूद थे।                        ⁠⁠⁠⁠

Similar News