शराबी की छोटे भाई ने की हत्या, पैसे न देने पर मचा रहा था हंगामा

घाटंजी शराबी की छोटे भाई ने की हत्या, पैसे न देने पर मचा रहा था हंगामा

Tejinder Singh
Update: 2022-01-13 14:02 GMT
शराबी की छोटे भाई ने की हत्या, पैसे न देने पर मचा रहा था हंगामा

डिजिटल डेस्क, घाटंजी। छोटे भाई ने बडे़ भाई की चाकू घोपकर हत्या करने की घटना मंगलवार की रात घटी। बड़े भाई को शराब की लत थी। शराब पिने के लिए पैसे नहीं देने पर उसने घर में कोहराम मचाना शुरू कर दिया था। जिसके चलते गुस्से में आए छोटे भाई ने उसके गले, पेट आदि पर चाकू के कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।  मृतक बडे़ भाई का नाम दीपक ज्योतिराम गेडाम (25) तो आरोपी छोटे भाई का नाम दिलीप ज्योतिराम गेडाम (21) बताया है। घर में बुजुर्ग माता-पिता हैं। दीपक हमेशा शराब के लिए पैसे मांगा करता था। पैसे न मिलने पर विवाद कर गालीगलौज करता था। जिससे सभी लोग परेशान थे। 11 जनवरी की रात उसने मां से शराब पिने के लिए पैसे मांगे थे, मगर मां के पास पैसे नहीं होने से उसने देने से कर दिया था। जिसके बाद दीपक ने मां को पीटना शुरू कर दिया। यह देखकर छोटे भाई को गुस्सा आ गया। उसने कोई भी विचार न करते हुए बड़े भाई के पेट, गर्दन पर चाकू के कई वार करते हुए उसे वहीं पर ढेर कर दिया। बड़े भाई पर हमले की जानकारी मिलतेही थानेदार मनीष दिवटे दल के साथ घटनास्थल पहुंचे। तब बड़ा भाई गंभीर हालत में था। उसे यवतमाल जिला अस्पताल लाया गया। मगर कुछ घंटों में ही उसकी मौत हो गई। आरोपी दिलीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। इस घर के दोनों बेटे अचानक इस प्रकार दूर हो जाने से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।  

समझाने गए युवक पर किया पत्थर से हमला

उधर वर्धा के आदंननगर परिसर में समझाने गए युवक को नासिर नाम के युवक ने फर्श का टुकड़ा दे मारा। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। फरियादी की  शिकायत पर शहर पुलिस थाने में आरोपी नासिर के खिलाफ धारा 304,504 के तहत मामला दर्ज किया। बता दें कि आनंद नगर निवासी मोनिश महेंद्र राऊत प्राइवेट नौकरी करता है। घर के पास में बुआ का लड़का विशाल ज्ञानेश्वर यह रहता है। उसने नासिर नाम के युवक से कुछ पैसे लिए थे। जिसके चलते नासिर यह उसके घर के सामने आकर पैसे की मांग करता है और अभद्रभाषा का प्रयोग करता है। मंगलवार 11 जनवरी को शाम 7.30 बजे के दरम्यान मोनिश यह बैठा हुआ था। उस समय नासिर यह आया और उसने ज्ञानेश्वर जनबंधु को आवाज दिया। और उसे बाहर बुलाया। उसे बुलाकर विवाद कर गालीगलौज कर रहा था। वह अवाज मोनिश के घर तक जाने पर मोनिश के पिता आए और उसे समझाया परंतू वह समझने की स्थिती में नही था। जिसके वह पिता के आंगपर दौडते हुए आया। जिसके चलते मोनिश यह बिचबचाव करने के लिए बिच में आने पर बाजू में रखा फर्ची का टुकडा उठाकर फेंक कर मारा जिसमें मोनिश यह गंभीर रूप से घायल हो गया। उक्त घटना यह मंगलवार 11 दिसम्बर के शाम 7.30 बजे के दरम्यान घटी। फरियादी के शिकायत पर शहर पुलिस थाने में आरोपी नासिर के खिलाफ धारा 304,504 के तहत मामला दर्ज किया। आगे की जांच शहर पुलिस कर रही है।


 

Tags:    

Similar News