दुर्ग : आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता व सहायिका के पद हेतु 14 सितंबर तक दावा आपत्ति आमंत्रित

दुर्ग : आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता व सहायिका के पद हेतु 14 सितंबर तक दावा आपत्ति आमंत्रित

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-05 11:13 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, दुर्ग। 05 सितंबर 2020 एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग ग्रामीण में आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता व सहायिका के पद के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। स्क्रूटनी के पश्चात आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की अंतिम वरीयता सूची जारी की गई है। सूची के अनुसार जेवरा सेक्टर से आंगनबाड़ी केन्द्र जेवरा-3 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु श्रीमती चंद्रकुमारी साहू को प्रथम, श्रीमती कुसुम देशमुख को द्वितीय तथा श्रीमती कुशमती साहू को तृतीय वरीयता प्राप्त हुई है। इसी प्रकार आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु चंदखूरी सेक्टर के ग्राम कुथरेल केन्द्र क्रमांक 03 में श्रीमती हेमलता साहू को प्रथम, श्रीमती केशरी साहू को द्वितीय तथा श्रीमती दुर्गा निर्मलकर को तृतीय ,कोटनी सेक्टर के ग्राम कोटनी केन्द्र क्रमांक 02 में श्रीमती सोनाली निषाद को प्रथम, श्रीमती मधूलता निषाद को द्वितीय व श्रीमती भानकुमारी ठाकुर तृतीय वरीयता प्राप्त हुई है। इसी प्रकार विनायकपुर सेक्टर के ग्राम विनायकपुर केन्द्र क्रमांक 02 में श्रीमती कुसुम बाई गजपाल को प्रथम, श्रीमती बसंती गजपाल को द्वितीय व कुमारी दिव्या टंडन को तृतीय ,थनौद सेक्टर से ग्राम थनौद केन्द्र क्रमांक 03 में श्रीमती योगिता बाली रात्रे को प्रथम, श्रीमती यामिनी बाई सिन्हा को द्वितीय व श्रीमती सीमा गायकवाड़ को तृतीय वरीयता प्राप्त हुई है। इस सबंध में दिनांक 14/09/2020 तक परियोजना कार्यालय दुर्ग ग्रामीण में दावा आपत्ति प्रस्तुत की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि दावा आपत्ति के दौरान किसी भी प्रकार के नवीन दस्तावेज स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Similar News