दुर्ग : मुख्यमंत्री के सचिव पहुंचे पाटन, सोलर योजनाओं का किया निरीक्षण

दुर्ग : मुख्यमंत्री के सचिव पहुंचे पाटन, सोलर योजनाओं का किया निरीक्षण

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-08 08:43 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क दुर्ग | दुर्ग 07 जुलाई 2020 मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने आज पाटन में क्रेडा द्वारा सौर सामुदायिक सिंचाई योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने बोरेंदा में सामुदायिक सिंचाई योजना का निरीक्षण किया। क्रेडा के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि बोरेंदा ग्राम में खारून नदी में एनीकट में उपलब्ध जलस्रोत से 20 एचपी के 5 नग पंप के माध्यम से 217 किसानों के 250 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की जा सकेगी। इस परियोजना के पूर्ण होने से हितग्राही 3 फसल ले सकेंगे। इसके अलावा 21 एकड़ क्षेत्र में 3 नग तालाब भरने की योजना इसमें सम्मिलित है। इसमें खेतों में पाइपलाइन विस्तार का काम पूरा हो गया है। कंट्रोल रूम और पैनल स्ट्रक्चर प्रगतिरत है। सचिव महोदय ने कार्यों की प्रशंसा की और 30 जुलाई तक इसे पूरा करने निर्देशित किया। इस मौके पर श्री परदेशी ने पौधरोपण भी किया कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता क्रेडा श्री दिनेश अवस्थी, एसडीएम श्री विनय पोयाम, सीईओ श्री मनीष साहू, सहायक अभियंता श्री टीआर ध्रुव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। क्रमांक 911

Tags:    

Similar News