छात्रवृत्ति के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन व्हेरीफिकेशन के लिये संस्थाओं का ई केवाईसी रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य

छात्रवृत्ति के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन व्हेरीफिकेशन के लिये संस्थाओं का ई केवाईसी रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-21 10:20 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रीवा। भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा जिले के अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दी जाने वाली प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक व मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनाओं के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल 2.0 में व्यवस्था की गई है। इन योजनाओं के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2020 निर्धारित की गई है। इसके लिए शैक्षणिक संस्था स्तर पर विद्यार्थियों के ऑनलाइन भरे गये आवेदनों को अग्रिम चरण के लिये ऑनलाइन व्हेरीफिकेशन हेतु शैक्षणिक संस्थाओं का ई केवाईसी रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। सहायक संचालक पिछड़ावर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण विभाग सीएल सोनी ने बताया कि यदि किसी शैक्षणिक संस्था का ई केवाईसी रजिस्ट्रेशन लंबित है तो वह पिछड़ावर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कलेक्ट्रेट भवन रीवा में तत्काल सम्पर्क कर ई केवाईसी रजिस्ट्रेशन प्राप्त करें। यदि ई केवाईसी रजिस्ट्रेशन के अभाव में किसी विद्यार्थी का आवेदन ऑनलाइन व्हेरीफिकेशन नहीं हो पाता है तो इसकी सम्पूर्ण जवाबदारी संबंधित संस्था प्रमुख की होगी।

Similar News