कबाड़ से जुगाड़ : नागपुर में बना डाली ईको फ्रेंडली कार

कबाड़ से जुगाड़ : नागपुर में बना डाली ईको फ्रेंडली कार

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-28 07:49 GMT
कबाड़ से जुगाड़ : नागपुर में बना डाली ईको फ्रेंडली कार

डिजिटल डेस्क,नागपुर। अक्सर हम लोग कई चीजों को कबाड़ समझ कर फेंक देते है। अगर उसी कबाड़ की जुगाड़ से किसी चीज का आविष्कार किया जाए तो कहना ही क्या। ऐसा ही कर दिखाया है ओंकार तलमले ने। जिन्होंने ईको फ्रेंडली कार का निर्माण किया है।

सामाजिक कार्यकर्ता रमेश सातपुते की संस्था ‘छंद महोत्सव" के माध्यम से दत्तवाड़ी निवासी ओंकार तलमले ने कबाड़ से प्राप्त वस्तुओं से बैटरी चलित ईको फ्रेंडली कार का निर्माण कर दिया। इस कार का नाम ‘हिरकणी" रखा गया है। इस कार का उन्होंने डेमो भी दिया। कार का डेमो कला वैभव-5 गिरीपेठ में किया गया। इस मौके पर डॉ. शरदराव निंबालकर, पूर्व कुलगुरु समेत बड़ी संख्या में संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 

Similar News