मानवता शर्मसार: बेटी के घर जा रहे बुजुर्ग की सड़क दुर्घटना में मौत, रात भर शव को रौंदते रहे वाहन, सुबह मिलीं सिर्फ कुछ अस्थियां

मानवता शर्मसार: बेटी के घर जा रहे बुजुर्ग की सड़क दुर्घटना में मौत, रात भर शव को रौंदते रहे वाहन, सुबह मिलीं सिर्फ कुछ अस्थियां

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-21 13:13 GMT
मानवता शर्मसार: बेटी के घर जा रहे बुजुर्ग की सड़क दुर्घटना में मौत, रात भर शव को रौंदते रहे वाहन, सुबह मिलीं सिर्फ कुछ अस्थियां

 डिजिटल डेस्क रीवा । चोरहटा थाना अंतर्गत बायपास में अमरैया-जेपी रोड के पुल पर सड़क हादसे के शिकार 75 वर्षीय बुजुर्ग संपत पाल पिता रामेश्वर पाल का शव सारी रात सड़क पर ही पड़ा रहा और उसके ऊपर से भारी वाहन गुजरते रहे। हादसे की खबर पर शनिवार की सुबह जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे सड़क पर खून के निशान और अस्थि-पंजर मिले। मृतक की शिनाख्त उसके कपड़ों से की गई। चोरहटा के थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्र ने बताया कि पक्की तस्दीक के लिए डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा।
परिजनों के हवाले से पुलिस ने बताया कि 75 वर्षीय बुजुर्ग रामेश्वर सतना जिले के रामनगर थाना अंतर्गत सोनवर्षा का रहने वाले थे। वे 18 फरवरी को अपनी बेटी की ससुराल अटरिया (रीवा) जाने के लिए गांव से ट्रैक्टर से रामनगर पहुंचे। रामनगर से बस पकड़ कर चोरहटा बायपास आये और पैदल ही अटरिया के लिए निकल पड़े। माना जा रहा है कि इसी बीच वह  चोरहटा थाना अंतर्गत अमरैया-जेपी रोड के पुल पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना स्थल पर दूर-दूर तक आबादी नहीं है। भारी वाहनों का आवागमन भी है। बताया गया है कि वह कंबल अपनी बेटी को देने के लिए घर से लेकर निकले थे। 
भतीजे ने की शिनाख्त
बेटी के यहां जाने के लिए घर से निकले वृद्ध जब वहां नहीं पहुंचे तो उनकी पतासाजी शुरु की गई। शनिवार की सुबह तलाश में निकला भतीजा राकेश पाल चोरहटा थाना पहुंचा। जिसने यह बताया कि रामनगर से चाचा संपत को बस में बिठाया गया था। उन्हें चोरहटा बायपास में उतरकर बेटी के यहां अटरिया जाना था, लेकिन वे अभी तक नहीं पहुंचे हैं। जिस पर पुलिस ने  उसे साथ लेकर बायपास पर पतासाजी शुरु की। इसी दौरान पुलिस को अमरैया-जेपी पुल के समीप कुछ हड्डियां सहित कपड़े पड़े होने की जानकारी लोगों से मिली। मौके पर पुलिस जब पहुंची तो राकेश ने कपड़े और कम्बल पहचान लिए। इस तरह मृतक की शिनाख्त हो पाई। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना करने वाले वाहन की भी तलाश की जा रही है।
 

Tags:    

Similar News