इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्री चुराने वाला गिरोह सक्रिय 

वारदात इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्री चुराने वाला गिरोह सक्रिय 

Tejinder Singh
Update: 2022-09-07 12:11 GMT
इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्री चुराने वाला गिरोह सक्रिय 

डिजिटल डेस्क, आलेगाव. पातूर तहसील के आलेगांव परिसर में इलेक्ट्रॉनिक्स  सामग्री चोरने वाला यह गिरोह सक्रीय होने से लोगों में डर का माहौल नजर आ रहा है।  चान्नी पुलिस स्टेशन अंतर्गत  आनेवाले आलेगांव,   पांढुर्णा, उंबरवाडी, पिंपलखुटा, नवेगांव परिसर में विगत कुछ दिनों से चोरों का गिरोह सक्रीय हो गया है। चोरी की घटनाएं बढ़ने से लोगों में डर का माहौल है। बीते माह में  वनविभाग के पाढुर्णा नाका स्थित दो किलो मीटर तक लगाए हुए स्ट्रीट लाइट, बैटरी चोरी हो गई।  वहीं उंबरवाडी स्थित जिप शाला में लगाए दो एलइडी टीवी समेत अन्य इलेक्ट्रानिक्स चीजे पार की गई। पिंपलडोली के फॉरेस्ट विभाग के विश्रामगृह और क्वार्टर में से तीन बडे टीवी, कम्प्यूटर चोरी हो गए है।  पिंपलडोली स्थित जिप शाला में लगाए गए टीवी,पंखे और अन्य सामग्री भी चोरी हो गई।  आलेगाव के एक घर में चोरी हो गई वहीं निर्गुना बांध पर सिंचाई के लिए डाला गया मोटरपंप भी चोरी हो गया।  वन्यजीवों से फसलों की सुरक्षा के लिए लगाई गई मशीनों को भी चोरों ने पार किया है।  इस तरह आलेगाव परिसर में इलेक्ट्रानिक्स  सामग्री चोरने वाला गिरोह सक्रीय हो गया है लेकिन पुलिस ने अभि तक चोरों को गिरफ्तार नहीं किया है। जिससे लोगों को में चोरों का खौंफ व्याप्त नजर आ रहा है। 

Tags:    

Similar News