सतना के एक समिति प्रबंधक के घर मिली एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति ईओडब्ल्यू ने मारा छापा

सतना के एक समिति प्रबंधक के घर मिली एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति ईओडब्ल्यू ने मारा छापा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-25 08:31 GMT
सतना के एक समिति प्रबंधक के घर मिली एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति ईओडब्ल्यू ने मारा छापा

डिजिटल डेस्क रीवा । सतना जिले में पदस्थ एक समिति प्रबंधक के यहां ईओडब्ल्यू ने छापामारी की है। रीवा और सतना जिले में स्थित आवास में हुई इस छापामारी में 1 करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति मिली है। सेवा सहकारी समिति ताला तहसील अमरपाटन जिला सतना के प्रबंधक राजेश त्रिपाठी के विरुद्ध आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित किये जाने की शिकायत ईओडब्ल्यू में हुई थी। जिसकी जांच के बाद एफआईआर दर्ज हुई और मंगलवार को एक साथ दोनों जगह छापा मारा गया। 
रीवा स्थित खैरा नई बस्ती एवं सतना जिले के ताला में स्थित आवास में छापामारी के दौरान पांच प्लाट की रजिस्ट्रियां, दो घर, लाखों की बीमा पॉलिसियां, एक कार, दो मोटर साइकिल आदि मिली हैं। मंगलवार की देर शाम तक ईओडब्ल्यू की यह कार्रवाई जारी रही। ईओडब्ल्यू रीवा एसपी वीरेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि अब तक एक करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति मिली है। 
24 साल की नौकरी
आरोपी राजेश त्रिपाठी के बारे में बताया गया कि 24 साल की नौकरी में वह करोड़पति बन गया। वर्ष 1996 में विक्रेता के पद पर  नियुक्ति हुई थी। उस समय 500 रुपये प्रतिमाह मिलते थे। वर्ष 2015 में  प्रबंधक के पद पर पदोन्नति हुई। अब तक की कुल आय 6 लाख 21 हजार 644 रुपये आंकी गई है। लेकिन सम्पत्ति एक करोड़ से ज्यादा की अर्जित की गई। 
 

Tags:    

Similar News