आबकारी विभाग ने की कार्यवाही, छिपाकर रखी गई थी कच्ची शराब।

शराब बनाने के अड्डों पर दी दबिश आबकारी विभाग ने की कार्यवाही, छिपाकर रखी गई थी कच्ची शराब।

Safal Upadhyay
Update: 2022-04-21 13:19 GMT
आबकारी विभाग ने की कार्यवाही, छिपाकर रखी गई थी कच्ची शराब।

डिजिटल डेस्क, सिवनी। आबकारी विभाग के अमले ने बरघाट के मंडी गांव के जंगल में शराब बनाने के अड्डों पर दबिश दी। आरोपियों ने कच्ची शराब और लाहन को गड्ढों में छिपाकर रखा था। मौके पर दो प्रकरण कायम किए गए। जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन, संग्रहण एवं विक्रय की रोकथाम के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी वृत उत्तर शहर के मंडी बरघाट क्षेत्र में आबकारी दल ने दबिश देते हुए 5 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 510 लीटर महुआ लाहन जब्त कर सेंपल लेने के बाद उसे नष्ट किया। आरोपियों पर मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक रविन्द्र लिल्हारे, आरक्षक सुरेन्द्र तिवारी, केके गुप्ता और विशालराव चौबितकर शामिल रहे।
 

Tags:    

Similar News