फर्जी पुलिस बनकर मोबाइल कारोबारी से 10 लाख की लूट

फर्जी पुलिस बनकर मोबाइल कारोबारी से 10 लाख की लूट

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-01 08:40 GMT
फर्जी पुलिस बनकर मोबाइल कारोबारी से 10 लाख की लूट

डिजिटल डेस्क,कटनी। शहर में नकली पुलिस बनकर 10 लाख रूपए लूटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मोबाइल कारोबारी और दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी से फर्जी पुलिस बनकर आरोपियों ने जमकर मारपीट की। आरोपियों ने पीड़ितों को गाड़ी में बैठाकर 10 लाख रुपए लूट लिए। इसके बाद आरोपी उनको निवार के जंगल में छोड़ कर भाग खड़े हुए। किसी तरह पीड़ित थाने पहुंचा। पीड़ित की शिकायत पर निवार चौकी पुलिस ने अपहरण व लूट का मामला शून्य पर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामला ?

सुमित भाटिया की सब्जी मंडी क्षेत्र स्थित गुरूनानक मार्केट में मोबाइल की दुकान है। जिसमें माधवनगर के बंगला लाइन क्षेत्र निवासी हनी सोनी नामक युवक बतौर कर्मचारी काम करता है। गुरुवार रात मोबाइल खरीदने के लिए वे दिल्ली जा रहा था। वो अपनी दुकान में काम करने वाले कर्मचारी के साथ बाइक से मुड़वारा स्टेशन जाने के लिए निकला था,लेकिन घर से कुछ ही दूरी पर पुलिस की खाकी वर्दी पहने हुए दो युवकों ने उन्हें रोका और अपने साथ बोलेरो गाड़ी में बैठा लिया। बोलेरो में तीन अन्य लोग पहले से सवार थे। दोनो युवकों के साथ मारपीट की गई और फिर बैग छीन लिया। बैग में 10 लाख रुपए रखे हुए थे। लुटेरों ने दोनों का मोबाइल भी छीन लिया था। सुमित भाटिया ने बताया कि गाड़ी में बैठाने के बाद बदमाश मानसरोवर कालोनी तक आंख खुली रखकर लेकर गए तथा मानसरोवर कालोनी के पास आखों में पट्टी बांध दी और इसके बाद निवार के समीप ले गए। जहां मारपीट करते हुए दस लाख रूपए व मोबाइल लूट लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

 

Similar News