पूर्व मंत्री, सांसद, महापौर सहित नौ के खिलाफ एफआईआर दर्ज - परिषद भवन के जबरिया लोकार्पण का मामला

पूर्व मंत्री, सांसद, महापौर सहित नौ के खिलाफ एफआईआर दर्ज - परिषद भवन के जबरिया लोकार्पण का मामला

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-02 08:43 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क रीवा । नगर निगम परिसर में निर्माणाधीन परिषद भवन का ताला तोडकऱ लोकार्पण किये जाने के मामले में पुलिस ने सांसद जनार्दन मिश्र, पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल, महापौर ममता गुप्ता सहित नौ लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। गत 23  नवम्बर को बीजेपी नेताओं ने बिना अनुमति लोकार्पण किया था। जिसके बाद अगले दिन नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी भागीरथ गौर की ओर से सिविल लाइंस थाना में एफआईआर के लिए शिकायती पत्र दिया गया था। जिसकी प्रारम्भिक जांच के बाद आईपीसी की धारा 447 एवं 3 लोक सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का अपराध दर्ज किया गया है। सिविल लाइंस पुलिस ने सांसद जनार्दन मिश्र, पूर्व मंत्री तथा रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल के साथ ही सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी, महापौर ममता गुप्ता, नगर निगम अध्यक्ष सतीश सोनी, भाजपा जिला अध्यक्ष विद्याप्रकाश श्रीवास्तव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मनीषा पाठक, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विभा पटेल एवं पार्षद प्रकाश सोनी को आरोपी बनाया है। सीएसपी शिवेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि निर्माणाधीन भवन का ताला तोडकऱ जबर्दस्ती प्रवेश कर लाउडस्पीकर लगाकर भाषणबाजी करने एवं फ्लैक्स आदि लगाने संबंधी शिकायत की गई थी। इस आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
 

Tags:    

Similar News