मछली पकडऩे गए दो नदी में फंसे, रेस्क्यू कर बचाया - लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर

मछली पकडऩे गए दो नदी में फंसे, रेस्क्यू कर बचाया - लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-19 10:17 GMT
मछली पकडऩे गए दो नदी में फंसे, रेस्क्यू कर बचाया - लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर

डिजिटल डेस्क शहडोल/अनूपपुर/उमरिया । संभाग में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं, वहीं बांध भी छलकने को आतुर हैं। अनूपपुर जिले में मछली पकडऩे गए दो लोग फंस गए, जिन्हें रेस्क्यू कर बचाया गया। शहडोल जिले में स्थित बाणसागर डैम के 16 गेट खोलने पड़ गए हैं। एक दिन पहले आठ गेट पौन-पौन मीटर खोले गए थे। वहीं उमरिया जिले में उमरार प्रलय पर आमादा है। जिसने कई रपटा डुबा दिए हैं। अनूपपुर में मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर मेडिय़ारास ग्राम में सुथना नाले पर पानी 4 फीट ऊपर बह रहा था, जिसकी वजह से आधा दर्जन ग्रामों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया। मंगलवार की सुबह तिपान नदी में 60 वर्षीय मणिलाल मेहरा और राजेश गोड़ मछली मारने गए हुए थे। अचानक पानी का बहाव बढ़ा और दोनों बाढ़ में फंस गए। सूचना पर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र पाल, एसआई एसके अहिरवार समेत एसडीआरएफ  की टीम पहुंची, जहां घंटों की मशक्कत के बाद दोनों को नदी से बाहर निकाला जा सका।
कॉलेज में भरा पानी
मंगलवार को रात व सुबह हुई बारिश ने उमरिया के शासकीय कॉलेज परिसर को पानी-पानी कर दिया। परिसर के प्रवेश द्वार से लेकर खेल मैदान में दो से तीन फीट तक जल जमाव हो गया। कॉलेज में यूजी प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। इसी तरह कृषि उपसंचालक कार्यालय, सोसायटी उमरिया, कालरी स्कूल परिसर के पीछे 3-4 फीट गहरा पानी तालाब में भर चुका है। दफ्तरों में भी घुसने का खतरा बना हुआ है। छात्रों का कहना था हर साल यह स्थिति निर्मित होती है। 
उमरिया - उफनाई उमरार, कई रपटे टूबे
उमरिया में उमरार मंगलवार को अपने रौद्र रूप में दिखी। पहली बार महरोई, खलेसर, नईगमटोला, फजिलगंज तथा कलचुरिहा सहित अन्य पुल डूब गए। शहरी क्षेत्र का एक हिस्सा शहर से अलग हो गया। इसी तरह चंदिया से कौडिय़ा मार्ग में मछड़ार नदी का जल स्तर बढ़ गया। अखड़ार, कौडिय़ा के लोग शहर से संपर्क विहीन हो गए। इंदवार थाना क्षेत्र में बाणसागर डूब गांव से जुड़े आधा दर्जन गांव के मार्ग जलमग्न हैं। 16.52 एमसीएम क्षमता का उमरार बांध मंगलवार को भी ओवरफ्लो हुआ। 171 एमसीएम क्षमता वाला जोहिला बांध भी 476.6 तक भर गया है। 477.50 मीटर इसकी कुल भराव क्षमता है। मंगलवार सुबह 8 बजे से एक-एक मीटर तीन गेट खोले गए हैं।


 

Tags:    

Similar News