नाबालिग के साथ सामूहिक ज्यादती के पांच आरोपी पकड़ाए

नाबालिग के साथ सामूहिक ज्यादती के पांच आरोपी पकड़ाए

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-22 10:17 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

 डिजिटल डेस्क लांजी । नाबालिग के साथ सामूहिक ज्यादती के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस जानकारी के अनुसार गत 18 जून को एक नाबालिग पीडि़ता ने रिपोर्ट लिखाई थी कि पांच युवको ने लगातार उसका दैहिक शोषण किया हैं, जिसके परिणाम स्वरूप व गर्भवती हो गई हैं। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक के.पी. व्यंकटेश्वर राव, पुलिस उपमहानिरीक्षक अनुराग शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी,अति. पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल महोबिया एवं एसडीओपी लांजी नितेश भार्गव के द्वारा टीम गठित कर आरोपीगण की शीघ्र गिरफ्तारी करने एवं प्रकरण का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। मुखबिर की सूचना के आधार पर 20 जून को आरोपीगण अभिषेक नाकतोड़े पिता घनश्याम नाकतोड़े उम्र 19 निवासी ग्राम मोहझरी, आशीष बुराड़े पिता शिवचरण बुराड़े उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम भानेगांव, पवन पारधी पिता श्रीराम पारधी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मोहझरी, विकास ठाकरे पिता मुन्नू ठाकरे उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम भानेगांव एवं  निशांत भगत पिता नंदकिशोर भगत उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम मोहझरी से पकड़ा गया।  प्रकरण में आरोपीगण को गिरफ्तार किया जाकर मेडीकल परीक्षण कराया गया है। आरोपीगण के विरुद्ध धारा 366 (ए), 376, 376 (2) (एन), 376 (3), 376 डीए, 506 आईपीसी 5 (जे) (आईआई) ए  5 (1), 6 पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

 

Tags:    

Similar News