पांच और कोरोना पॉजिटिव, नागपुर में मरीजों की संख्या हुई 143, चार डिस्चार्ज

पांच और कोरोना पॉजिटिव, नागपुर में मरीजों की संख्या हुई 143, चार डिस्चार्ज

Tejinder Singh
Update: 2020-05-01 14:08 GMT
पांच और कोरोना पॉजिटिव, नागपुर में मरीजों की संख्या हुई 143, चार डिस्चार्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शुक्रवार को चार और मरीज के पॉजिटिव आने के साथ ही संतरानगरी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 143 हो गई है। एम्स में हुई जांच में सात सैंपल पॉजिटिव आए हैं। इनमें चार नागपुर के और तीन यवतमाल के हैं। इसके साथ ही मेडिकल में 29 अप्रैल भर्ती महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अमरावती के वरुड निवासी 45 वर्षीय महिला बुखार, सर्दी, खांसी और वायरल न्यूमोनिया की शिकायत के बाद नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहां से 29 को उसे मेडिकल रेफर किया गया। इसके साथ ही शुक्रवार को मेडिकल से तीन और मेयो में एक मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। इसके साथ ही ठीक होकर घर जाने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है। डिस्चार्ज हुए मरीजों में सतरंजीपुरा की 18 वर्षीय, शांतिनगर की 28 वर्षीय महिला, कामठी रोड के 33 वर्षीय , सतरंजीपुरा के 19 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। 

नवजात की आज होगी जांच

कोरोना संक्रमित महिला ने बुधवार को मेयो में बच्ची को जन्म दिया था। नवजात बच्ची की कोविड 19 प्रोटाेकॉल का पालन करते हुए विशेष देखभाल की जा रही है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार शनिवार को बच्ची की जांच की जाएगी। चिकित्सा जगत से लेकर आम लोगों तक में बच्ची की रिपोर्ट को लेकर उत्सुकता है।

Tags:    

Similar News