यूजी वार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्नपत्रों के अंक तय, 44 विषयों में व्यवस्था

यूजी वार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्नपत्रों के अंक तय, 44 विषयों में व्यवस्था

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-28 06:38 GMT
यूजी वार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्नपत्रों के अंक तय, 44 विषयों में व्यवस्था

टीम डिजिटल, भोपाल। इस साल से यूजी कोर्सेस में शुरू होने जा रही वार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्नपत्रों के अंक तय कर दिए गए हैं। इसके तहत हर विषय के 40.40 अंकों के दो सैद्धांतिक प्रश्नपत्र होंगे। बाकी 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के होंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने 44 विषयों के लिए यह व्यवस्था लागू की है।

प्राइवेट छात्रों के लिए प्रत्येक प्रश्नपत्र 50 अंक का होगा। प्रायोगिक विषयों के लिए 50 अंक की प्रायोगिक परीक्षा होगी। यह नियमित और स्वाध्यायी छात्रों के लिए एक जैसी रहेगी।सर्कुलर के मुताबिक सैद्धांतिक प्रश्नपत्रों में वस्तुनिष्ठए लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न भी शामिल रहेंगे। यह मूल्यांकन कॉलेज स्तर पर होने वाली तिमाही और 6 माही परीक्षा के आधार पर मिलेंगे।

Similar News