ट्रक में ठूंस ठूंसकर मवेशी ले जा रहे चार आरोपी गिरफ्तार -बड़ामलहरा पुलिस ने की कार्रवाई

ट्रक में ठूंस ठूंसकर मवेशी ले जा रहे चार आरोपी गिरफ्तार -बड़ामलहरा पुलिस ने की कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-30 12:48 GMT
ट्रक में ठूंस ठूंसकर मवेशी ले जा रहे चार आरोपी गिरफ्तार -बड़ामलहरा पुलिस ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क  बड़ामलहरा । बड़ामलहरा थाना क्षेत्र के लखनवां तिगड्डा के पास रात्रि के समय पुलिस ने गश्त के दौरान 22 भैंसों से भरा ट्रक जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया की ट्रक क्रमांक यूपी 70 ईटी 7851 को रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो ट्रक में अवैध रूप से 22 भैस जिनकी कीमत दो लाख 24 हजार रुपए को जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि ट्रक में लोड मवेशी कानपुर ले जाए जा रहे थे। ट्रक में मवेशियों को बुरी तरह ठूंसा गया था। पुलिस ने ट्रक चालक मुजीम पिता इदरीश खान निवासी कौशाम्बी उप्र, परिचालक शिवम पिता रामबाबू रैदास मझनपुर इलाहाबाद व गोलू पिता बबलू मुसलमान गढ़ी मुहल्ला दमोह, इकबाल पिता बशीर कुरेशी बजरिया मुहल्ला दमोह को गिरफ्तार कर चारों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(1) एवम मध्य प्रदेश  कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 6, 7, 11 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया। जहां से चारों को जेल भेजा गया। ट्रक से जब्त 22 भैंसों  को  अस्थायी रूप से चरवाई के लिए सुन्नू पिता मनप्यारे यादव निवासी शिवपुरी के सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्रवाई में एएसआई एनआर दुबे प्रधान आरक्षक सन्तोष, आरक्षक राजकुमार शामिल रहे।
 

Tags:    

Similar News