जबलपुर से पांचवें दिन आई रिपोर्ट में पड़वार के चार पॉजिटिव

जबलपुर से पांचवें दिन आई रिपोर्ट में पड़वार के चार पॉजिटिव

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-17 13:27 GMT
जबलपुर से पांचवें दिन आई रिपोर्ट में पड़वार के चार पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क  कटनी। जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं का नारा लगाने वाले ही बेपरवाही बरतेंगें तो कोरोना के कहर से कैसे बचेंगे। आईसीएमआर, मेडिकल कालेज से तीन से चार दिन में रिपोर्ट आ रही है। जिले में कोरोना के केस भले ही कम हैं लेकिन बेपरवाही कहीं भारी न पड़ जाए। मेडिकल कॉलेज जबलपुर की वॉयरो लैब से रविवार रात आई रिपोर्ट में बहोरीबंद के पड़वार ग्राम में चार पॉजिटिव केस आए। यह सैम्पल 11 नवम्बर को लिए गए थे और इनकी रिपोर्ट पांचवें दिन 15 नवम्बर की रात आ सकी। कोरोना की जांच में लापरवाही का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रिपोर्ट के लिए चार से पांच दिन का इंतजार करना पड़ रहा है। इस रिपोर्ट में पड़वार निवासी 45 वर्षीय महिला, 54 व 49 वर्षीय पुरुष और 29 वर्षीय महिला शामिल हैं। वहीं आईसीएमआर लैब जबलपुर से भी 11 नवम्बर के सैम्पल की रिपोर्ट तीन दिन बाद 14 नवम्बर की शाम आई थी। जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 1822 हो चुकी है, इनमें से 48 एक्टिव केस हैं। जबकि 1774 स्वस्थ्य हो चुके हैं।

Tags:    

Similar News