प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाना पड़ा भारी, पानी में डूबने से चार युवकों की दर्दनाक मौत     

प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाना पड़ा भारी, पानी में डूबने से चार युवकों की दर्दनाक मौत     

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-29 17:54 GMT
प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाना पड़ा भारी, पानी में डूबने से चार युवकों की दर्दनाक मौत     

डिजिटल डेस्क, अहमदनगर। बिना सावधानी प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाना पांच युवकों को भारी पड़ गया। जिनमें चार केडगांव के रहने वाले थे। युवक पैर फिसलने से डोंगरगण घाटी स्थित झरने में बह गए। जबकि उनमें एक युवक को बचा लिया गया। जो बेहोशी की हालत में मिला था। सूत्रों के मुताबिक यहां काफी संख्या में युवक प्राकृतिक सौंदर्य का मजा लेने आते हैं। लेकिन सावधानी नहीं बरती जाती। 

मशक्कत के बाद निकाले शव

शुभम मोरे, श्रीराम रेड्डी, युवराज सालुंके और मालीवाड़ा निवासी गणेश वायल सहित राजेन्द्र गायकवाड़ सोमवार शाम करीब 6 बजे झरने का आनंद ले रहे थे। उसी दौरान अचानक जलस्तर बढ़ा और सभी संतुलन खोकर खाई में जा गिरे। उनमें जितेंद्र गायकवाड़ नामक युवक किसी तरह किनारे तक पहुंचने में सफल रहा और बेहोश होकर गिर पड़ा। वांबोरी और एमआईडीसी पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद चारों शव बाहर निकाले। जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेज दिया गया।

Similar News