लाखों का गबन : मेडिट्रिना अस्पताल के प्रबंधक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

लाखों का गबन : मेडिट्रिना अस्पताल के प्रबंधक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Tejinder Singh
Update: 2021-02-21 11:07 GMT
लाखों का गबन : मेडिट्रिना अस्पताल के प्रबंधक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रामदासपेठ स्थित मेडिट्रिना अस्पताल में घोटाला हुआ है। मामला मरीजों से ली गई रकम के गबन का है। शनिवार को बर्डी थाने में अस्पताल के ही प्रबंधक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। समाचार लिखे जाने तक तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। कैनल रोड रामदासपेठ स्थित शुभम रिजेंसी निवासी गणेश चक्रवार (61) रामदासपेठ स्थित मेडिट्रिना अस्पताल के संचालक हैं। अस्पताल का सारा कारोबार बतौर प्रबंधक डॉ. समीर नारायण पालतेवार (50) (रामदासपेठ के ही प्रेस्टीज अपार्टमेंट निवासी) की देख-रेख में चलता था।

आरोप है कि डॉ. समीर ने अपने पद का दुरुपयोग कर अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों के बिलों में भारी गड़बड़ी की है। 1 अप्रैल 2019 से 19 फरवरी 2021 के दरमियान समीर ने शुल्क के रूप में मरीजों से लिए गए 5 लाख 36 हजार 415 रुपए का गबन किया है। यह रकम अस्पताल के रिकार्ड से गायब है। अस्पताल के कंप्यूटर से छेड़छाड़ के भी आरोप हैं। प्रकरण को लेकर गत कुछ दिनों से अस्पताल संचालक और प्रबंधक के बीच विवाद जारी है। दोनों पक्षों की और से आरोप-प्रत्यारोप किए गए। अंतत: मामला थाने पहुंचा। शनिवार को प्रकरण दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक आरोपी प्रबंधक गिरफ्तारी नहीं हुई है। जांच जारी है।

Tags:    

Similar News