इलेक्ट्रिक वाहन की डीलरशिप का झांसा देकर पौने छह लाख की ठगी

भंडारा इलेक्ट्रिक वाहन की डीलरशिप का झांसा देकर पौने छह लाख की ठगी

Tejinder Singh
Update: 2021-10-10 13:59 GMT
इलेक्ट्रिक वाहन की डीलरशिप का झांसा देकर पौने छह लाख की ठगी

डिजिटल डेस्क, भंडारा। ओला इलेक्ट्रिक मोबीलीटी वाहन की एजन्सी देने का झांसा देकर लगभग पौने छह लाख रुपए की ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में आंधलगांव निवासी फरियादी कांतिकुमार भोंदुजी ढेंगे (45) की शिकायत पर आंधलगांव थाने में बैंगलुरु की एक कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह घटना 14 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच घटित हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंगलुरु की ओला इलेक्ट्रिक मोबीलीटी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने ई-मेल के जरिए फरियादी कांतिकुमार के साथ संपर्क कर इलेक्ट्रिक मोबीलीटी वाहन की डिलरशिप देने की बात कहीं। कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर राकेश सिंघल, राकेश श्रीवास्तव, पीयूष नामक संबंधित अधिकारियों के झांसे में आकर फरियादी ने उनके कहे अनुसार शुरुआत में 18 सितंबर को कंपनी के खाते में 45 हजार 500 रुपए जमा किए। जिसके बाद 20 सितंबर को पांच लाख 50 हजार रुपए इस तरह कुल पांच लाख 95 हजार रुपए कंपनी के खाते में जमा किए। रुपए लेने के बाद कंपनी ने फरियाद से संपर्क तोड़ दिया। बार-बार संपर्क करने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने से खुद के साथ धोखाधड़ी होने की बात ध्यान में आते ही इसकी शिकायत आंधलगांव पुलिस थाने में दर्ज कराई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए आंधलगांव पुलिस ने उक्त तीनों के खिलाफ भादंवि की धारा 419, 420, 34, उपधारा 66 (क) 66 (ड) सूचना तकनीकी अधिनियम 2000 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच पुलिस निरीक्षक नितीन चिंचोलकर कर रहे हैं। 

Tags:    

Similar News