फर्जी डिमांड ड्राफ्ट देकर बीमा एजेंट को लगाया हजारों रुपए का चूना

फर्जी डिमांड ड्राफ्ट देकर बीमा एजेंट को लगाया हजारों रुपए का चूना

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-07 07:50 GMT
फर्जी डिमांड ड्राफ्ट देकर बीमा एजेंट को लगाया हजारों रुपए का चूना

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। स्वास्थ्य बीमा एजेंट को पॉलिसी कराने के नाम पर फर्जी बैंक ड्राफ्ट थमाकर ठग ने हजारों रुपए का कमीशन हड़प लिया। जालसाजी का खुलासा ड्राफ्ट बैंक से नकली होने का उल्लेख होकर वापस आने पर हुआ। बीमा एजेंट की शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। रांझी थाना प्रभारी मंजीत सिंह ने बताया कि संजय नगर रांझी निवासी सर्वजीत सिंह 49 वर्षीय ने शिकायत की थी कि वह स्वास्थ्य बीमा कम्पनी में स्वास्थ्य सलाहकार के रूप में कार्यरत है। उसके पास माह जनवरी 2019 में अजय शर्मा नाम के व्यक्ति का फोन आया, जिसने बताया कि वह बीएसएनएल बिलासपुर में कार्यरत है। उसने हैल्थ इंश्योरेंस प्लान की जानकारी ली। उसके बाद उन्होंने अधिक जानकारी के लिए मैनेजर अनिल आर्य का मोबाइल नंबर देकर सम्पर्क करने को कहा था। अजय शर्मा 10-15 दिन तक मैनेजर अनिल आर्य के सम्पर्क में रहे एवं 20 फरवरी 2019 को उससे सम्पर्क कर कहा कि प्लान फाइनल किया। पुलिस ने शिकायत पर धारा 420, 406, 467, 468, 471 का अपराध दर्ज किया है।  

4 पॉलिसी का दिया लालच
उसने कहा कि वह पूर्व में इंश्योरेंस कम्पनी में कार्य कर चुका है और पॉलिसी का कमीशन नकद में वापस करना होगा। 4 पॉलिसी जो कि लगभग 3 लाख 60 हजार रुपए की थी उसके लिए अजय शर्मा द्वारा कमीशन के 45 हजार रुपए की मांग की गई। उसने तुरंत 30 हजार रुपए का भुगतान कर दिया था। 4 डिमाण्ड ड्राफ्ट पंजाब नेशनल बैंक उषा कॉम्पलैक्स, साईंपथ रोड राजकिशोर नगर बिलासपुर का दिया। ड्राफ्ट जो उसने रेलीगेर कम्पनी में 21 फरवरी 2019 को लॉगिन के लिए प्रस्तुत किया जो अगले दिन 22 फरवरी को कम्पनी द्वारा बैंक को भुगतान के लिए प्रेषित किया तो ड्राफ्ट को बैंक ने जाली होना बताकर वापस कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर धारा 420, 406, 467, 468, 471 का अपराध दर्ज किया है।  

 

Similar News