मन्दसौर: सामान्‍य प्रेक्षक श्री नायडू ने कन्‍या महाविद्यालय में दिये जा रहे प्रशिक्षण का किया निरीक्षण

मन्दसौर: सामान्‍य प्रेक्षक श्री नायडू ने कन्‍या महाविद्यालय में दिये जा रहे प्रशिक्षण का किया निरीक्षण

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-23 09:25 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मन्दसौर। मन्दसौर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सुवासरा विधानसभा उप चुनाव संबंधी कार्य संपादन के लिए श्री टी बाबूराव नायडू को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के लिए जिले के अतिरिक्त मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण 22 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण का सामान्य प्रेक्षक श्री टी बाबूराव नायडू ने शासकीय कन्‍या महाविद्यालय में दिये जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण में आये कर्मचारियों से प्रेक्षक श्री नायडू ने प्रश्‍न पूछे। प्रश्‍नों के सही उत्‍तर देने पर प्रेक्षक द्वारा मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी क्रमांक 1,2,3 की तारीफ की। उन्‍होने सभी प्रशिक्षण में आए सभी कर्मचारी डाक मतपत्र एवं फार्म 12 (क) अनिवार्य से भरें तथा अपने मत का प्रयोग करें। प्रशिक्षण के दौरान डाक मतपत्र तथा इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट की उपयोग की प्रक्रिया भी समझाई गई। मतदान केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी की जिम्मेदारी सबसे अहम हैं। वह मतदान केन्द्र का प्रभारी होगा। अभ्याक्षेपित मतदाता, निविदत मतदाता, प्राक्सी मतदाता अथवा किसी भी विषम परिस्थिति में कार्यवाही पर उसको निर्णय लेना होगा। पीठासीन अधिकारी केन्द्र प्रभारी होने के अलावा निर्वाचन संचालन दल का मुखिया भी होगा। वह मतदान सामग्री प्राप्त करने से लेकर सामग्री जमा करने के लिए उत्तरदायी होगा। सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया के त्रुटिरहित संचालन स्वतंत्र-निष्पक्ष मतदान के लिए पीठासीन अधिकारी की जिम्मेदारी रहेगी।

Similar News