एसएएफ जवानों के श्रमदान से बना भव्य शहीद स्मारक,

एडीजीपी ने किया लोकार्पण एसएएफ जवानों के श्रमदान से बना भव्य शहीद स्मारक,

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-12 09:11 GMT

डिजिटल डस्क रीवा । डिजिटल डस्क एसएएफ ग्राउंड रीवा में जवानों के श्रमदान से भव्य शहीद स्मारक बनाया गया है। मंगलवार को इसका लोकार्पण रीवा रेंज के एडीजीपी केपी वेंकाटेश्वर राव ने किया। एसएएफ जवानों द्वारा इस अवसर पर सलामी दी गई।

मुख्यालय से मिले थे 4.80 लाख
पुलिस मुख्यालय से अमर जवान शहीद स्मारक निर्माण के लिए 4.80 लाख रूपये आवंटित किए गए थे। जवानों ने खुद श्रमदान कर इस राशि से भव्य स्मारक तैयार कर मिसाल पेश की है। इसके लोकार्पण अवसर पर डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, सेनानी आरएस मीणा, उप सेनानी उदित मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
21 अक्टूबर को मनाते हैं पुलिस स्मृति दिवस
 हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। इस दिन ड्यूटी करते हुए शहादत देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।  एसएएफ ग्राउंड में अभी तक शहीद स्मारक के रूप में एक छोटा चबूतरा था।  लेकिन अब भव्य स्मारक तैयार हो गया है। जहां इस बार पुलिस स्मृति दिवस पर भव्यता के साथ कार्यक्रम होगा।
 

Tags:    

Similar News