गुना: यातायात नगर के विकास में नगर पालिका की बड़ी कार्रवाई कलेक्टर एवं प्रशासक ने निरस्त किए 60 भूखंड

गुना: यातायात नगर के विकास में नगर पालिका की बड़ी कार्रवाई कलेक्टर एवं प्रशासक ने निरस्त किए 60 भूखंड

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-02 08:51 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, गुना। गुना नगर पालिक परिषद गुना द्वारा यातायात नगर की बसाहट हेतु विगत सितंबर माह से सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में भूखंड धारियों को बार-बार समाचार पत्रों के माध्यम से सार्वजनिक सूचना तथा व्यक्तिगत पत्र भेजकर यातायात नगर के भूखंड विकसित करने हेतु सूचित किया जाता रहा है। नगर पालिका द्वारा यातायात नगर में विकास कार्य कराए गए जहां सड़कों पर डामरीकरण के पेयजल की व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट एवं दुकानों तक विद्युत प्रदाय व्यवस्था आदि मूलभूत सुविधाएं प्रदान की गई है। इसके बावजूद भी भूखंड धारियों द्वारा यातायात नगर के विकास में कोई रुचि नहीं ली गई और ना ही आवंटित भूखंड की लीज रेंट एवं बकाया राशि जमा किया गया। विगत दिनों कलेक्‍टर एवं प्रशासक श्री कुमार पुरूषोत्‍तम द्वारा इस संबंध में आयोजित बैठक में भूखंड निरस्त करने के निर्देश दिए गए। निर्देशों के क्रम में नगर पालिक परिषद गुना द्वारा लगभग 60 भूखंडधारियों के भूखंड निरस्त कर दिए गए। इस आशय की जानकारी में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री तेज सिंह यादव ने बताया कि निकाय द्वारा यातायात नगर में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। उन्होंने सभी भूखंड धारियों से अपेक्षा की है कि वे शीघ्र आवंटित भूखंडों के अनुसार अपने-अपने निर्माण कार्य करें तथा व्यवसाय प्रारंभ करें। जिससे यातायात नगर में बसाहट प्रारंभ हो एवं शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि बहुत से नागरिक जिन्‍होंने भूखंड की बकाया राशि की राशि जमा कर दी है। इसका तात्पर्य यह नहीं है कि निर्माण न करें। नगर पालिका द्वारा शीघ्र ही ऐसे भूखंड धारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। जो वहां निर्माण नहीं कर रहे हैं।

Similar News