गंदगी देखकर ज्ञानगंगा के  पेंट्री कार स्टाफ को फटकार लगाई

गंदगी देखकर ज्ञानगंगा के  पेंट्री कार स्टाफ को फटकार लगाई

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-15 08:45 GMT
गंदगी देखकर ज्ञानगंगा के  पेंट्री कार स्टाफ को फटकार लगाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  यात्रियों को भोजन के तौर पर दी जाने वाली सामग्री शुद्ध और स्वच्छ होनी चाहिए, आप लोगों ने ट्रेन की पेंट्री कार में कितनी गंदगी मचा रखी है। कहीं आलू का मसाला बिखरा पड़ा है तो कहीं मसाले पड़े हैं, पीने के पानी के कारण कितना कीचड़ मचाया हुआ है, इससे साफ पता चलता है िक कितनी लापरवाही से भोजन तैयार किया जा रहा है। यह फटकार मंगलवार को सीनियर डीसीएम कोचिंग मनोज कुमार गुप्ता ने ज्ञानगंगा एक्सप्रेस की पेंट्री कार में फैली गंदगी देखकर स्टाफ को फटकार लगाई और दोबारा स्वच्छ वातावरण में भोजन तैयार करने की हिदायत दी। दरअसल सीनियर डीसीएम कोचिंग अपनी टीम के साथ जबलपुर से लेकर मैहर तक विशेष चैकिंग अभियान चला रहे थे, इस दौरान जब वो ज्ञानगंगा एक्सप्रेस की पेंट्री कार की चैकिंग करने के लिए पहुँचे और वहाँ गंदगी का आलम देखा तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। चैकिंग के दौरान उन्होंने अपनी टीम के साथ 14 गाडिय़ों दुर्ग छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस, जबलपुर रीवा शटल, मुंबई फैजाबाद एलटीटी एक्सप्रेस में बेटिकट यात्रियों की जाँच की, जिसमें 263 यात्रियों पर मामला दर्ज कर उनसे 1 लाख 27 हजार 250 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।
हरिद्वार मार्च व अटारी अप्रैल तक चलती रहेंगी
यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए जबलपुर से चलने वाली दो गाडिय़ों की अवधि को दो महीने के लिए और बढ़ाने की घोषणा कर दी है। जबलपुर-हरिद्वार एक्सप्रेस की अवधि को 29 जनवरी से बढ़ाकर 25 मार्च कर दिया गया है। वहीं हरिद्वार-जबलपुर एक्सप्रेस अब 26 मार्च तक चलती रहेगी। वहीं ट्रेन नं. 01707 जबलपुर से अटारी एक्सप्रेस को 28 जनवरी से बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है। वहीं ट्रेन नं. 01708 अटारी जबलपुर एक्सप्रेस वाया कटनी मुड़वारा को 29 जनवरी से बढ़ाकर 1 अप्रैल कर दिया गया है।
 

Tags:    

Similar News