अवैध उत्खनन और परिवहन में लिप्त हाइवा, डंफर और पोकलेन मशीन जब्त

अवैध उत्खनन और परिवहन में लिप्त हाइवा, डंफर और पोकलेन मशीन जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-12 12:34 GMT
अवैध उत्खनन और परिवहन में लिप्त हाइवा, डंफर और पोकलेन मशीन जब्त


डिजिटल डेस्क जबलपुर। मझौली थाना अंतर्गत मुरूम के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में लिप्त 3 हाइवा, 1 डम्फर, 1 पोकलेन मशीन तथा थाना बेलखेड़ा में रेत के अवैध परिवहन में लिप्त 1 टैक्टर ट्राली मय रेत के जब्त की है।  अवैध उत्खनन एवं परिवहन में लिप्त वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी प्रभात कुमार शुक्ला ने बताया कि आज रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम पोला पहाड़ी के किनारे पोकलेन मशीन से हाइवा डम्फरों में अवैध रूप से हार्ड मुरम लोड करवा कर कहीं डम्पिंग की जा रही है। सूचना पर मुखबिर के बताए स्थान ग्राम पोला पहाड़ी के पास दबिश दी गयी पहाड़ी के किनारे से पोकलेन मशीन से हाइवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 4760 जिसका चालक बबलू  रजक उम्र 40 वर्ष निवासी ककरहटा थाना कटंगी हार्ड मुरूम भरवाकर खड़ा था एवं वहीं पर हाइवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 5613 का चालक अंकित भूमिया उम्र 21 वर्ष निवासी ककरहटा का पोकलेन मशीन से हार्ड मुरूम भरवा रहा था तथा पास ही डम्फर क्रमंाक एमपी 20 जी 8252 का चालक शुभम नामदेव उम्र 18 वर्ष निवासी ककरहटा तथा हाइवा क्रमांक एमपी 34 एच 0152 का चालक सोनू कुशवाहा उम्र 27 वर्ष निवासी कार हिनोता मझौली  का पोकलेन मशीन से हार्ड मुरम लोड करने के लिये लाइन लगाये खड़ा था। सभी चालकों से पूछताछ करने पर  हाइवा क्रमांक एमपी 34 एच 0152 के चालक सोनू कुशवाहा ने बताया कि वाहन मालिक अभिषेक जैन उर्फ टिंकू निवासी कटंगी एवं नीलेश उर्फ नीलू गोटिया निवासी कोनीकला तथा डम्फर क्रमांक एमपी 20 जी 8252 के चालक शुभम नामदेव ने बताया कि वाहन मालिक शिवेन्द सिंह उर्फ शिमलू चंदेल निवासी दोनी खजरी कटंगी एवं नीलू गोटिया निवासी कोनीकला, तथा हाइवा क्रमंाक एमपी 20 एचबी 4760 के चालक बबलू रजक ने बताया कि वाहन स्वामी जितेन्द्र सिंह  उर्फ जित्तू सेंगर निवासी ककरहटा थाना कटंगी एवं नीलू गोटिया निवासी कोनीकला तथा हाइवा एमपी 20 एचबी 5613 के चालक अंकित भूमिया ने बताया कि वाहन स्वामी मोन्टू पटेल निवासी ककरहटा एवं नीलू गोटिया निवासी कोनीकला के कहने पर पोकलेन मशीन से अवैध रूप से हार्ड मुरम भरवाकर हिनोता डम्प करने ले जा रहे थे, पोकलेन मशीन टाटा हिटाची 110 के चालक विजय उर्फ मम्मा यादव उम्र 22 वर्ष निवासी तालबहट थाना तालबहट जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश ने बताया कि शिवेन्द्र सिंह उर्फ शिमलू चंदेल निवासी दोनी खजरी के कहने पर अवेैध रूप से हार्ड मुरम खोद कर हाइवा एवं डम्फर में लोडिंग कर रहा था, जिन्हें मौके पर प्रथक प्रथक चालकेां से जप्त किया गया खनन की गयी मुरम से पर्यावरण की अपूरणीय क्षति का होना पाया गया। सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 379, 414 भादवि एवं 4/21 खनिज अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर 3 हाइवा , 1 डम्फर एवं 1 पोकलेन मशीन के चालको तथा नीलू गोटिया उर्फ नीलेश राजपूत उम्र 38 वर्ष निवासी कोनीकला मझोली को अभिरक्षा में लेते हुये वाहन मालिको की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।  
                अवैध उत्खन मे लिप्त आरोपियों केा पकडऩे में उप निरीक्षक राम सनही पटेल, सहायक उप निरीक्षक ललित गर्ग, आरक्षक सुमित, चंचल, रामानंद, धमेन्द्र एंव छन्नूलाल की सराहनीय भूमिका रही।

Tags:    

Similar News