गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है- राउत का केंद्र पर निशाना, 9 सौ 77 यात्री लखनऊ हुए रवाना

गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है- राउत का केंद्र पर निशाना, 9 सौ 77 यात्री लखनऊ हुए रवाना

Tejinder Singh
Update: 2020-05-03 13:10 GMT
गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है- राउत का केंद्र पर निशाना, 9 सौ 77 यात्री लखनऊ हुए रवाना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी से मजदूरों और दूसरे राज्यों के लोगों का पलायन जारी है। रविवार को 977 लोगों को ट्रेन से लखनऊ भेजा जा रहा है, जब्कि 1200 की व्यवस्था की गई थी। महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने ट्रेन को हरी झंड़ी दिखा रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी मजदूरों के टिकट के रुपए केंद्र सरकार को देने थे, जो मजदूरों से ही लिए गए हैं। इस पर उन्होंने ने केंद्र के रेल मंत्री को भी चिट्ठी लिखी है। साथ ही थोड़ी राहत देने के लिए 5 लाख रुपए अपनी तरफ दिए। इस सफर के लिए यात्रियों से 505 रुपए वसूले गए हैं। ट्रेन में कुल 24 कोच लगे हैं। ट्रेन सिर्फ एक ही स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन को शाम छह बजे स्टेशन से छूटना था, लेकिन यात्रियों से भीरी दो बसों में एक पहुंच गई थी, जब्कि दूसरी बस लेट हो गई, जिसके कारण ट्रेन का समय भी लेट हो गया था। ट्रेन तय समय से देढ़ घंटा लेट रवाना हुई।

 

 

Tags:    

Similar News